बस स्टैण्ड अनूपपुर में भटकते मिले नाबालिग बालक को कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मिलवाया परिजनो से 


अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार की दोपहर बस स्टैण्ड,  अनूपपुर में भटकते मिले 11 वर्षीय नाबालिग बालक को सोशल मौडिया में किए गये प्रयास से ग्राम गिरवरगंज,  सूरजपुर(  छत्तीसगढ़)  निवासी परिजनो का पता किया जाकर चंद घंटो में मिलवाने में सफलता प्राप्त की है। 

           दिनांक 12.09.2025 के दोपहर करीब 13.00 बजे थाना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आसूचना संकलन आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा बस स्टैण्ड पर डियुटी के दौरान एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक को भटकते पाये जाने पर उसकी मदद हेतु थाना लाया गया जो उक्त बालक से पूछताछ करने पर केवल अपना नाम तुषार यादव निवासी सूरजपुर छ.ग. बताया, किन्तु माता पिता का नाम नहीं बताया गया जो पुलिस द्वारा बालक के रुकने, भोजन पानी की व्यवस्था की गई।


 कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन द्वारा तत्काल सोशल मीडिया के द्वारा उक्त बालक के फोटोग्राफ परिजनों की तलाश हेतु सभी जगह जानकारी हेतु भेजे गये जो उक्त वायरल मैसेज के द्वारा नाबालिग बालक के सूरजपुर के ग्राम गिरवरगंज निवासी माता पिता को जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर बालक की मां श्रीमती पार्वती यादव पति ताराचन्द यादव उम्र 32 वर्ष निवासी गिरबरगंज ( पैचरा)  सूरजपुर, छ.ग. अपने जीजा शिवकुमार यादव एवं अन्य परिजनो के साथ थाना उपस्थित आई जो बालक को सुरक्षित उसकी मां एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया है। नाबालिग बालक की मां एवं परिजनो ने बच्चे को सुरक्षित परिजनो से मिलवाये जाने हेतु कोतवाली पुलिस को आभार व्यक्त किया है।


 रक्तदान के क्षेत्र में योगदान के लिए  अयोध्या में सम्मानित होंगे अनूपपुर के रावेन्द्र सिंह गोलू 



अनूपपुर :- अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 12, 13 एवं 14 सितम्बर 2025 को भव्य राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह झ्र 2025 का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देशभर से समाजसेवी,| रक्तदाता संगठन और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस अवसर पर अनूपपुर मध्यप्रदेश के युवा समाजसेवी एवं ब्लड डोनर रावेन्द्र सिंह गोलू को उनके समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। रावेन्द्र सिंह गोलू  जब स्कूल में पढ़ते थे तभी से जरूरत मंदो को रक्तदान करते आए है और उनका रक्तदान करने का सिलसिला लगातार जारी है  रावेन्द्र रक्तदान के लिए जागरूकता, सामाजिक सेवा एवं मानवता के प्रति निस्वार्थ समर्पण के साथ कार्यरत हैं। उनका प्रयास समाज में सेवा भावना को जागृत करने के साथ-साथ सिवान जिले औरमध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय बन गया है। तीन दिवसीय इस आयोजन में अनेक प्रेरक सत्र, रक्तदान शिविर, अनुभव साझा करने के कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। रावेन्द्र सिंह गोलू का यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में उनके समर्पण का प्रतीक है, जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगा। अयोध्या से प्रकाशित यह विशेष कार्यक्रम सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।


बिजुरी पुलिस ने जुआ फड में रेड कार्यवाही कर 2350 रुपये का मशरुका किया जप्त  


 बिजुरी :- दिनांक 10/09/2025 को ग्राम कटकोना में शिव कुमार चौधरी के खाली दुकान में जुआ का फड लगाकर जुआ खेलते पाए जाने से रेड कार्यवाही कर जुआडियान सूर्यासेन चौधरी पिता रिस्पत चौधरी उम्र 34 वर्ष , चन्द्रीका प्रसाद साहू पिता जगदीश प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष , अजय कुमार महरा पिता रघुवीर महरा उम्र 30 वर्ष , सुन्दरलाल महरा पिता तिलकधारी महरा उम्र 43 वर्ष , जमुना चौधरी पिता स्व. ददीन चौधरी उम्र 45 वर्ष , शालीगराम पिता खिलावन साहू उम्र 38 वर्ष सभी निवासी कटकोना से कुल नदगी रकम 2350 रुपये ताश के 52 पत्ते धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में 

थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह , सउनि प्रभाकर पटेल , आर लक्ष्मण डांगी, आर. रामनिवास गुर्जर ,आर. अभिषेक शर्मा, आर. रवि सिंह , आर राजदेव सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही |


दुर्घटना में घायल राहगीरों की मदद कर रहे हैं ट्रैफिक मित्र


अनूपपुर : – सड़क दुर्घटना की स्थिति में समय पर सहायता जीवन और मृत्यु के बीच का फ़ासला तय करती है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान (IPS) की पहल पर गठित *“ट्रैफिक मित्र टीम”* आज जिले में आमजन के लिए देवदूत साबित हो रही है।


लगभग *430 से अधिक ट्रैफिक मित्रों की टीम* जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चुनी गई है, जो दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों की मदद कर रही है। अब तक *475+ घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाकर जीवनरक्षक सहायता प्रदान की गई है।*


पुलिस अधीक्षक की इस अभिनव पहल से सड़क पर सफ़र करने वाले राहगीरों को न सिर्फ़ सुरक्षा की गारंटी मिली है बल्कि आपसी सहयोग और मानवीय संवेदना का एक अनूठा उदाहरण भी स्थापित हुआ है।


*मुख्य बिंदु –*

दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुँचकर प्राथमिक मदद।

एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना देकर समन्वय।

अब तक 475+ ज़िंदगियाँ सुरक्षित।

430 सदस्यीय प्रशिक्षित ट्रैफिक मित्र टीम सक्रिय।


*⚡️प्रमुख ट्रैफिक मित्र जिन्होंने सर्वाधिक घायलों को मदद प्रदाय की :-* 


1. श्री शिवांश सिंह 

2. ⁠श्री महेंद्र पनिका 

3. ⁠श्री ओम उपाध्याय 

4. ⁠श्री नारायण पटेल 

5. ⁠श्री नत्थू पटेल  

6. ⁠श्री शिव गुप्ता 


*अनूपपुर पुलिस के अनुसार* -

“ट्रैफिक मित्र केवल सहयोगी नहीं, बल्कि आमजन के जीवनरक्षक साथी हैं। यह पहल तभी सफल होगी जब हर नागरिक सड़क पर ज़िम्मेदारी और नियमों का पालन करेगा।


*📌 अनूपपुर पुलिस का संदेश:*

👉 सड़क पर सुरक्षित चलें, यातायात नियमों का पालन करें, और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करें।


कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा चोरी गये घरेलू सामाग्री व सोने चांदी के आभूषण बरामद कर न्यायालय आदेश पर रिपोर्टकर्ता को किया गया सुपुर्द


अनूपपुर :- बुधवार की शाम थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटअनूपपुर से आदेश प्राप्त होने पर चोरी हुई घरेलू सामाग्री व  सोने चांदी के आभूषण को फरियादी गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर को वापस सौंपी गई।


उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.07.25 को गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रेल्वे कालोनी अनूपपुर के सरकारी क्वार्टर में रहता हूं। जो दिनांक 04.07.25 को परिवार के साथ उड़ीसा गया हुआ था दिनांक 10.07.2025 को वापस आने पर देखा तो घर का ताला तोड़कर घर में रखी टी.वी. लैपटाप, होथ थियेटर, गद्दा, कपड़े, सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 331(4),305 (ए) पंजीबद्ध किया जाकर पता साजी की गई


टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, राजेश कंवर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम के द्वारा घटनास्थल के आस पास छानबीन की जाकर चोरी गई घरेलू सामाग्री कपड़े, डिनर सेट बर्तन, मिक्सर, होम थियेटर, बूफर, लैपटाप, एल.ई.डी. टी.वी. सोने चांदी के आभूषण आरोपी विवेक यादब, प्रीतम कहार तथा अपचारी बालक से जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व विधिविरुद्ध बालक को सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है।

              फरियादी गुनानिधी मेहरे द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा तत्परता पूर्वक चोरी गए सामान को बरामद कर वापस दिलाये जाने हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया है।


रात्रि में पत्थर फेंककर सड़क किनारे खड़ी कारो के कांच
तोड़ने के मामले में कोतवाली पुलिस ने लिया संज्ञान

 

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी कर की जा रही अज्ञात आरोपियों की तलाश 

 


अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा  दिनांक 09 एवं 10 सितम्बर 2025 की दरम्यानी रात करीब 02.00 बजे शंकर मंदिर से बस्ती रोड पर सड़क किनारे खड़ी कारों पर पत्थर फेंककर कांच तोड़ने वाले अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाकर सीसीटीवी फुटेज से तलाश की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि मुकेश कुमार सर्राटी पिता जनार्धन सिहं सर्राटी निवासी वार्ड न. 11 शंकर मंदिर बस्ती रोड अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी सेलेरियो कार एम.पी. 18 सी 6158 रोड किनारे खड़ी थी जो रात्रि में किन्ही अज्ञात आरोपी द्वारा पत्थर फेंककर कार का सामने का कांच तोड़ दिया गया है। इसके अतिरिक्त मनीष कुमार द्विवेदी निवासी वार्ड न. 09 जैतहरी रोड के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सड़क किनारे खड़ी इण्डिको कार एम.पी. 04 सी एल 2472 का कांच पत्थर मारकर तोड़ दिया गया है। इसी तरह दो अन्य कार के भी कांच रात्रि में तोड़े जाने की जानकारी प्राप्त होने पर टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की सघनता से पतासाजी की जा रही है जो जांच में घटनास्थल के आस पास लगे हुए करीब 50 घरो दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिले है,  जिसमें एक बिना नम्बर की मोटर सायकल से दो अज्ञात नव युवक के द्वारा रात्रि में करीब 02.00 बजे सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर कारो के कांच तोड़ना पाया गया है। उक्त सीसीटीवी फुटेज का वीडियो एवं फोटोग्राफ पुलिस द्वारा मीडिया में जारी किये गये है जिससे उक्त अज्ञात आसामाजिक तत्वो की शीघ्र पहचान कर सख्त कार्यवाही की जा सकें।


भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही 23 लीटर अंग्रेजी शराब की जप्त



 भालूमाड़ा :-  थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलखो के कुशल नेतृत्व में भालूमाडा की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10/09/2025 को अवैध मादक शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पाली में आरोपी राजकुमार प्रजापति  पिता राम लखन प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाली थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के चाय नास्ता के होटल से 1. देशी प्लेन मदिरा 30 पाव, 2. 25 पाव मसाला मदिरा, 3. अग्रेजी शराब 8 पीएम की 04 पाव, 4. 16 पाव ब्लू चिप अंग्रेजी शराब, 5. 02 पाव अंग्रेजी शराब ओसी कंपनी का, 6. 06 बोतल बोल्ट कंपनी की बीयर, 7. 12 पावर 10000 केन बीयर कुल शराब 23 लीटर 760 एमएल कुल कीमती 9224/- रुपये को आरोपी राजकुमार प्रजापति के कब्जे से जप्त किया गया है जिसके विरुदध थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 396/2025 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट कायम किया गया है । 

जप्त शुदा मशरूका  - कुल अंग्रेजी शराब 23 लीटर 760 एमएल कीमती 9224 रुपये ।

नाम आरोपीगण- 1. राजकुमार प्रजापति  पिता राम लखन प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाली थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर 

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. चन्द्रहास बांधेकर प्र.आर. प्र.आर. 57 कृपाल सिंह, म.आर. 379 ज्योति मालवीय की रही ।


पत्रकारों के लिये पाँच लाख तक नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा की मांग को लेकर  श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन


मंत्री द्वय और एडीएम से भेंट कर पत्रकारों के हितों के लिये उठाई आवाज


*अनूपपुर / अमरकंटक :- प्रदेश के पत्रकारों के लिये मुफ्त बीमा और चिकित्सा सेवा की मांग को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सभी जिला मुख्यालयों मे मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम कलेक्टर्स को ज्ञापन सौंपा गया है। संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के मार्गदर्शन मे अनूपपुर जिले मे अमरकंटक मे मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीद्वय  राकेश सिंह और दिलीप अहिरवार को जिलाध्यक्ष हीरासिंह श्याम की उपस्थिति मे  और अनूपपुर जिला मुख्यालय मे  एडीएम  दिलीप पाण्डेय को पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा ।*


   *आयुष्मान योजना मे पत्रकारों को करें शामिल--*


    बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट मे एडीएम दिलीप पाण्डेय को  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी,  वरिष्ठ संरक्षक अरविन्द बियाणी, जिलाध्यक्ष राजेश पयासी, जिला  कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा शुक्ला, पुष्पेन्द्र रजक, ज्ञान चंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, राजन सिंह , विजय जायसवाल, ,पुष्पराजगढ ब्लाक अध्यक्ष अरुण पाल सिंह, अनूपपुर ब्लाक अध्यक्ष अनुपम सिंह मोनू, कोतमा ब्लाक अध्यक्ष  अजय ताम्रकार, जैतहरी ब्लाक अध्यक्ष परीक्षित सिंह के साथ अन्य लोगों ने तथा *अमरकंटक में लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं  प्रभारी मंत्री  दिलीप अहिरवार  को यहां के वरिष्ठ  पत्रकार  धनंजय तिवारी उमाशंकर पांडेय ,संजय श्रीवास ,विपुल बर्मन, राजेंद्र मिश्रा* एवं अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आयुष्मान योजना मे नि:शुल्क पांच लाख तक चिकित्सा बीमा योजना मे पत्रकारों को शामिल किया जाए।

बीमा प्रीमियम और जीएसटी शून्य करने, 5 लाख तक निशुल्क बीमा योजना लागू किया जाए

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की अनूपपुर जिला इकाई ने बुधवार , 10 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा कर  मांग की है कि प्रदेश में पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को पांच लाख रुपये तक निशुल्क लागू किया जाए । प्रीमियम पर लगाए गए 18 प्रतिशत जीएसटी को तत्काल प्रभाव से शून्य किया जाए। 


*प्रीमियम बढऩे से पत्रकारों पर आर्थिक बोझ --* 


ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना तत्कालीन सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य पत्रकारों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी आपातकाल में आर्थिक सुरक्षा देना था। लेकिन हाल ही में जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में बीमा प्रीमियम राशि को काफी बढ़ा दिया गया है। साथ ही उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी जोड़ दिया गया है। पत्रकारों का कहना है कि कई साथी ऐसे हैं, जिन्हें अपने संस्थान प्रबंधन से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलती। जिसके चलते वे बढ़ी हुई प्रीमियम राशि वहन करने में असमर्थ हैं।


*65 वर्ष तक के पत्रकारों को भी मिले लाभ --*


श्रमजीवी पत्रकार संघ ने यह भी मांग रखी कि 65 वर्ष तक आयु वाले पत्रकारों को भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों की तरह नि:शुल्क बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए। संगठन का कहना है कि पत्रकार समाज का वह वर्ग है जो हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, ऐसे में सरकार को उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी उठानी चाहिए।


*आवेदन की तिथि बढ़ाने की अपील--*


ज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 25 करने की मांग भी की गई है। पत्रकारों का कहना है कि सरकार यदि प्रीमियम और जीएसटी संबंधी निर्णय लेती है, तो उसके बाद ही संगठन को आगे की रणनीति तय करनी होगी। इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाना जरूरी है।


*तीन दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम--*


पत्रकारों ने ज्ञापन में स्पष्ट कहा कि यदि तीन दिन में उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश सरकार की बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।


*मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा--*


 प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार और लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने  आश्वस्त  किया है कि हम पत्रकारों की सभी मांगों को  माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा कर इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह जरुर करेंगे।


अमरकंटक कपिलधारा पहुंच मार्ग का 1018 लाख का लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने किया भूमि पूजन  


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लिख रहा विकास की नई इबारत-मंत्री राकेश सिंह


मां नर्मदा की पवित्रता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी- मंत्री राकेश सिंह


मूलभूत सुविधाएँ और अधोसंरचना विकास हमारी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी : प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक/अनूपपुर : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार दिनांक 10 सितंबर 25 मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग गुणवत्ता और नवाचार के साथ कार्य कर रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है , वहीं पर लोक कल्याण सरोवर भी निर्मित किए जा रहे हैं । यह पहल जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 500 लोक कल्याण सरोवरों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है । लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने अमरकंटक में कपिलधारा पहुँच मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री ने अमरकंटक में 5.10 किलोमीटर लंबी कपिलधारा पहुँच मार्ग का भूमि पूजन किया । इस मार्ग का निर्माण 1018 करोड़ रुपए की लागत से 5 माह में पूर्ण हो जाएगी । 


लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कपिलधारा पहुँच मार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र में पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी तथा स्थानीय निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी । उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक , ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों को सुदृढ़ सड़क संपर्क से जोड़ना है , जिससे क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो सके ।


लोक निर्माण विभाग का ध्येय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुदृढ़ सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराते हुए विकास को नई गति देना है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है । इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी जनता की सुविधा , रोजगार , शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं । उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चारों ओर विकास की अविरल धारा बह रही है । लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास को अपना प्रमुख एजेंडा बनाया है । लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों , पुल-पुलियों एवं अधोसंरचना विकास के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं को भी निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है । विभाग का प्रयास है कि प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संतुलित एवं सतत विकास हो , जिससे जनता को आधुनिक सुविधाएँ प्राप्त हों ।


लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि अमरकंटक एक पवित्र धार्मिक एवं पर्यटन नगरी है , जहाँ मां नर्मदा का उद्गम होता है । उन्होंने कहा कि मां नर्मदा विश्व की ऐसी अद्वितीय नदी हैं , जिनकी परिक्रमा की जाती है और जिनके दर्शन मात्र से पुण्य की प्राप्ति होती है । 


अमरकंटक जो मां नर्मदा का उद्गम स्थल है , ऋषि-मुनियों और तपस्वियों की तपोभूमि रहा है । यहां अनगिनत संतों ने मां नर्मदा के चरणों में तपस्या कर जगत कल्याण में योगदान दिया है । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि मोक्षदायिनी मां नर्मदा जो निरंतर सबको पवित्र जल  देती हैं उनके इस जल को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने में अपना योगदान दें । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अमरकंटक में विकास की दृष्टि से जो भी संभव है , वह कार्य किया जा रहा है , ताकि यह क्षेत्र धार्मिक , सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से और अधिक विकसित हो सके ।


*मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है सरकार : प्रभारी मंत्री* 


मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं नगरों में सड़क नेटवर्क का विस्तार इस प्रकार किया जा रहा है , जिसे आने वाले समय में जनता याद रखेगी । प्रभारी मंत्री  दिलीप अहिरवार ने कहा कि हमारी सरकार जनता की हितैषी सरकार है । जनता की मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना ही हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है ।


उन्होंने बताया कि आज लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह द्वारा अमरकंटक में कपिलधारा पहुँच मार्ग का भूमि पूजन किया गया है । यह निश्चित रूप से अमरकंटक के विकास की नई गाथा लिखेगी । उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन द्वारा अमरकंटक के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।


*प्रदेश सरकार निरंतर विकास के लिए प्रयत्नशील - अध्यक्ष रामलाल रौतेल* 


मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार , प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प के साथ कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास के लिए प्रयत्नशील है और ऐसी अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है जिनसे जनता का जीवन स्तर सुधर रहा है और सर्वांगीण कल्याण सुनिश्चित हो रहा है।


*जनजातीय परंपरा में गुदुम बाजा संग हुआ मंत्रीगणों का स्वागत* 


अमरकंटक में लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का पारंपरिक गुदुम बाजा की धुन पर भव्य स्वागत किया गया । स्वागत में जनजातीय परंपरा की झलक और जनभागीदारी की आत्मीयता देखने को मिली ।


*संत महात्माओं का किया गया सम्मान* 


लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री  दिलीप अहिरवार ने संत मंडल संरक्षक स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज (गीता स्वाध्याय मंदिर) , अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज (शांति कुटी आश्रम) , सचिव स्वामी लवलीन महाराज (परमहंस धारकुंडी आश्रम) , कोषाध्यक्ष  स्वामी धर्मानंद जी महाराज (कल्याण सेवा आश्रम) , स्वामी जगदीशानंद जी महाराज (कल्याण सेवा आश्रम ) , स्वामी अखिलेश्वर दास जी महाराज ( कामद गिरी सेवा आश्रम) का सम्मान शाल श्री फल एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर , जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह मरावी , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नवीन तिवारी , जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष  हीरा सिंह श्याम , अमरकंटक विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अंबिका तिवारी , रोशन पनारिया सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन उपस्थित थे ।


मैहर से अमरकंटक पहुंचे नर्मदा स्नान निमित्त स्वामी सीताबल्लभ शरण जू महाराज 


नर्मदा नदी जल में चंद्रग्रहण पर कई घंटे खड़े होकर किया गया मंत्र जाप 


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में शक्ति पीठ मैहर से भक्तों के संग  चलकर अमरकंटक नर्मदा नदी में स्नान हेतु श्री रामजनकी मंदिर बड़ा अखाड़ा के श्रीमहंत श्री श्री 1008 स्वामी सीताबल्लभ शरण जू महाराज पहुंच चंद्र ग्रहण पर्व में पधारे भक्तों के साथ नर्मदा स्नान किए । स्नान बाद सभी ने नर्मदा दर्शन ,अभिषेक , पूजन बाद मंदिर भ्रमण कर अमरकंटक से लगभग 15 किलोमीटर दूर संत कुटी आश्रम आमानाला (छत्तीसगढ़) पहुंचे । 

संत कुटी आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी बिमला बिहारी जू महाराज (लाल बाबा) ने सभी आगंतुक जनों का आभार प्रगट कर स्वामी जी को प्रणाम कर आत्मीय सत्कार किए । 


श्री राम जानकी बड़ा अखाड़ा शक्ति पीठ मैहर से चलकर चंद्र ग्रहण के पावन अवसर के उपलक्ष्य में नर्मदा स्नान हेतु लगभग चालीस-पैंतालीस भक्तों के साथ स्वामी जी का अमरकंटक आगमन हुआ । 

अमरकंटक में संत कुटी आश्रम आमानाला पर  उनका आगमन हुआ । स्वामी जी के आगमन से आश्रम पर विशाल संत भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में संत , कन्या , ब्राह्मण , भक्तजन , श्रद्धालुगण और नगरवासी सहित अनेक लोग भंडारे में पधारकर प्रसाद ग्रहण किए इसके उपरांत दक्षिणा और वस्त्र प्रदान कर विदाई की गई । 


स्वामी जी के आगमन पर क्षेत्र और भक्तों में खूब प्रसन्नता रही । इस आयोजन को अमरकंटक के प्रेमी भक्तजन , अनेक श्रद्धालु और सेवादारों ने मिलकर सहयोग कर उत्साह को सफल बनाया ।


संत श्री श्री 1008 स्वामी श्री सीताबल्लभ शरण जू महाराज ने बताया कि चंद्र ग्रहण पर नर्मदा स्नान करने चालीस भक्तों के साथ अमरकंटक आगमन हुआ । संत कुटी की सेवा में तत्पर रहने वालों के प्रतिनिधित्व में मां नर्मदा का दर्शन , अभिषेक और  पूजन संपन्न हुआ । चंद्र ग्रहण पर नर्मदा जल में तीन , साढ़े तीन घंटे जल अंदर खड़े होकर गुरु मंत्र , ईश्वर नाम का जाप किया गया । उसके बाद संत कुटी आश्रम में संतो का भंडारा किया गया । हमारा आगमन साल छह महीने ने होता रहता है । 

इस समय सनातन धर्म पर अनेक उंगली उठती रहती है । सारे विश्व के समस्त धर्मो के उपासनाओं का प्रदूर्भाव सनातन वैदिक परंपरा से ही हुआ है । इस समय धर्म ग्लानि को प्राप्त कर रहा है । लोग थोड़ी सी अपेक्षा उपेक्षा में धर्मांतरण कर लेते है । धर्मांतरण करने वाले व्यक्ति की कभी भी मुक्ति नहीं होती । धर्म उसी का है जो धर्म का पालन करता है । सनातन धर्म में जो भी राम राम कहता , नारायण नारायण कहता , शिव शिव कहता है सनातन धर्म उसी का है , धर्म में किसी जात से कोई संबंध नहीं है ।


स्वामी जी के आगमन पर मुख्य रूप पेंड्रा से मृत्युंजय शर्मा , कृष्णा तिवारी , ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी , मैहर से देवकरण पांडेय , मानपुर से नीरज मिश्रा , पोडकी अमरकंटक से भूपेंद्र मिश्रा , मुनीश पांडेय  आदि भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे ।


अग्रसेन युवा मंच की नई कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन ऋतुराज अध्यक्ष एवं मानस बने सचिव


आकाश पवार


गौरेला-पेंड्रारोड  :- श्री अग्रसेन युवा मंच, पेंड्रारोड की एक महत्वपूर्ण बैठक आज श्री अग्रोहा भवन, गौरेला में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।


इस अवसर पर मंच की नई कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जो निम्नानुसार है –


 *अध्यक्ष* – ऋतुराज अग्रवाल

 *उपाध्यक्ष* – ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अंशु अग्रवाल

 *सचिव* – मानस अग्रवाल

 *सहसचिव* – अंकुल अग्रवाल

 *कोषाध्यक्ष* – तन्मय अग्रवाल


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं तथा आगामी कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।

 


अमरकंटक जैन समाज ने मनाया भव्य क्षमा वाणी पर्व 


सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर से निकली भव्य श्रीजी की शोभायात्रा 


श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सकल दिगंबर जैन समाज ने क्षमा वाणी पर्व का भव्य  आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ  सुबह दस बजे दीप प्रज्वलन एवं श्रीजी की फोटो का अनावरण श्रीमंत सेठ प्रमोद सिंघाई बिलासपुर और संदीप जैन बुढार ने किया । इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन प्रारंभ सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक चला । सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत पर विराजमान अतिथियों का पारंपरिक स्वागत माथे पर तिलक चंदन लगाकर एवं जैन ध्वज पहनाकर किया । इस अवसर पर नन्हे मुन्ने  बच्चों ने आकर्षक और अद्भुत प्रस्तुतियां दी जिन्हें देख उपस्थित जन समूह मंत्र मुग्ध हो गए । इसी बीच क्षमा वाणी का भी निर्वाहन किया गया । 


निकाली गई श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा 


सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ दोपहर डेढ़ बजे पैदल नगर भ्रमण हेतु सभी जैन समाज और दूर दराज से पहुंचे आगंतुक जनों तथा नगर के प्रबुद्ध  जन साथ चले । नगर के रास्ते अनेक जगह श्रीजी की पूजन अर्चन भी किया गया । 

शोभायात्रा जैन मंदिर से निकाल कर नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन बाद मुख्य बाजार होते हुए अतिथेयम यात्री निवास से वापस मुख्य मार्ग होते हुए जैन मंदिर पहुंच समाप्त किया गया । 



शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम भी अपने साथियों के साथ पहुंच यात्रा में सम्मिलित हुए और उन्होंने कहा कि जो भी वर्ष भर में भूल वस या अनजान में गलतियां हो जाती है उन सब का क्षमा वाणी पर्व पर क्षमा का भाव व्यक्त करना है । बड़ी खुशी है हमे भी सम्मिलित होने का मौका मिला जिसमे हम भी क्षमा भाव व्यक्त करते है । 


अमरकंटक वार्ड 12 की पार्षद निधि जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के लोगों ने इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर इसकी भव्यता बढ़ाई है जिससे हम सब को बहुत अच्छा लग रहा । 



कार्यक्रम का संचालक दया जैन और सोनू जैन ने किया । रथ के दो अनमोल सारथी अभिषेक मोदी और नितिन जैन पेंड्रा साथ रहे । भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , रोशन पनारिया , इसके अलावा प्रमुख वीरेंद्र जैन , राजेंद्र मोदी , सुनील जैन , नीलेश जैन , प्रदीप जैन , देवेंद्र जैन (चुन्नू) , सीताराम जैन , अमरचंद जैन , आदित्य जैन , मनोज जैन , राजेश जैन , अनुज जैन , गौरव जैन , सोनू जैन , मोनू जैन , पंकप जैन , महेश जैन , संदीप जैन , संतोष जैन , दया जैन , निधि जैन(पार्षद) , सुषमा जैन , कल्पना जैन , भारती जैन , तुहि जैन आदि नगर के अलावा पत्रकार सम्मिलित थे ।


अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर :- थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

दिनांक 09.09.25 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक दीपक बुन्देला के द्वारा बिना नम्बर का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत को परिवहन करते हुए रोका जाकर कार्यवाही की गई, ट्रेक्टर के चालक नारायण राठौर पिता नत्थूलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बरी थाना कोतवाली अनूपपुर व बाहन स्वामी दयालू उर्फ प्रेमलाल राठौर पिता मंगलिया राठौर उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर वार्ड न.11,  थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के विरूद्ध अपराध क्र. 445/25 धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम 130/177(3) एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर बाहन को मय रेत के जप्त किया गया एवं मौके पर अवैध रेत परिवहन करते पाये गये चालक को गिरफ्तार कर वाहन स्वामी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।


जिला पंचायत अध्यक्ष ने  प्राथमिक शाला छुलकारी में बाउंड्री वॉल निर्माण का किया भूमि पूजन


अनूपपुर :-  ग्राम पंचायत कोलमी एवं ग्राम छूलकारी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 के सदस्य भूपेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस रमेश सिंह, नरेंद्र सिंह (मुन्ना), राजन राठौर, करतार सिंह उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम छूलकारी से हुई, जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजनों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा और अधिकारियों को भी शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया गया।


इसी अवसर पर प्राथमिक शाला छूलकारी में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह एवं सदस्य भूपेंद्र सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बाउंड्री वॉल निर्माण से विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।


इसके पश्चात ग्राम पंचायत कोलमी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावशीलता की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।


अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु तत्पर रहे हैं और आगे भी जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प लेकर कार्य करते रहेंगे।


रामनगर पुलिस ने चोरी की  02 मोटर साइकिल  बरामद कर 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार


 अनूपपुर :- जिले की थाना रामनगर के थानां प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में अपराध क्रमांक 242/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी हुई हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल (वाहन क्रमांक सीजी 10 ईबी 0701) तथा अन्य मामले में बरतराई से चोरी की गई मोटर साइकिल (वाहन क्रमांक MP18 G 0133) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने अंशु उर्फ प्रिंस महरा,अन्नू उर्फ अनुज महरा,चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू चौधरी, को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी राहुल केवट फरार है । पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की व उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटर साइकिलें ग्राम ऊरा स्थित खंडहरनुमा झाला से जप्त की गईं है ।


 *इनकी रही भूमिका



मोटरसाइकिल चोरी के खुलासे में  थाना प्रभारी सुमित कौशिक, प्र.आर. सनत द्विवेदी, प्र.आर. अमित पटेल, प्र.आर. राहुल प्रजापति, आर. अनुराग सिंह, आर. अनुराग भार्गव तथा आर. चक्रधर तिवारी, आर पंकज मिश्रा साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही है।


यातायात पुलिस ने 6 नाबालिग वाहन चालकों पर की कार्यवाही 


अनूपपुर :- जिला यातायात  प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में  जिलेभर में नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कोतमा के एक निजी स्कूल के बाहर चेकिंग की गई तो कई नाबालिग वाहन चालक छुपते–छुपाते नजर आए लेकिन सख़्त कार्रवाई से कोई बच नहीं सका। कार्यवाही के तहत 6 नाबालिग वाहन चालकों को पकड़ा गया और  कार्यवाही की गई ।


 पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि नाबालिगों को वाहन सौंपने वाले अभिभावक भी उतने ही दोषी होंगे जितना चालक ऐसे मामलों में अभिभावकों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना केवल कानूनी अपराध ही नहीं बल्कि मासूम जिंदगियों को खतरे में डालने वाला कदम है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाए हुए है।


*पुलिस अनूपपुर की अपील*


 अभिभावक अपने बच्चों को वाहन न सौंपें। 

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

 दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सहयोग करें।


वेतन भुगतान करने व ई अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करने पटवारियो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन



अनूपपुर :-  जिले के पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि कलेक्टर महोदय द्वारा पटवारी का वेतन रोका गया है इस कारण पटवारी को परेशानी जा रही है । यह कि संदर्भित आदेश क्र 1 के द्वारा कलेक्टर के द्वारा नामांतरण, बंटवारा के आदेशों का क्रियान्वयन, पोर्टल में खसरा व नक्शा अपलोड करने, राजस्व वसूली की कार्यवाही, फार्मर रजिस्ट्री ई आफिस का क्रियान्वयन व ई अटैन्डेस के लिए जानकारी उपलब्ध आदि कार्य अपूर्ण होने के कारण जिलान्तर्गत समस्त पटवारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। 


उक्त के संबंध में विवरण निम्नानुसार है-


यह कि न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का क्रियान्वयन राजस्व अभिलेख में दर्ज कर अद्यतन अभिलेख प्रकरण में संलग्न किये जाने की कार्यवाही पटवारियों के द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। रीडर द्वारा उपलब्ध कराये गये शत प्रतिशत आदेशो का अमल राजस्व अभिलेख में कर अभिलेख प्रकरण में संलग्न किये गये है।


यह कि राजस्व वसूली की कार्यवाही भी पटवारियों द्वारा सुचारू रूप से की जा रही है।


यह कि जिला अनूपपुर अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का कार्य किया गया है, जिसमें जिला अनूपपुर में 98% कृषकों का फार्मर आई डी कार्य पूर्ण किया गया है।


यह कि संदर्भित आदेश क्र 2 के अनुसार म0प्र0 पटवारी संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर ई अटैण्डेंस के विरोध में ज्ञापन दिया गया है, जिसका निराकरण अप्राप्त है।



2. यह कि जिला अनूपपुर अंतर्गत श्रीमान के द्वारा माह अगस्त 2025 के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है जबकि जिले के समस्त पटवारियों द्वारा विभाग द्वाराः प्रदत्त कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कर्मचारियों का वेतन आहरण प्रतिमाह 1 तारीख को किये जाने के निर्देश प्राप्त है किन्तु जिला अनूपपुर अंतर्गत प्रायः वेतन रोके जाने एवं विलम्ब से किये जाने की समस्या है। पिछले 1 वर्ष में किसी भी माह वेतन भुगतान की कार्यवाही समय पर नही की गई है, जिससे एन पी एस ब्याज की राशि की क्षति होती है।


3. यह कि जिला अंतर्गत समस्त पटवारियों को वेतन आहरण में विलम्ब से पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही उपचार आदि में भी समस्या होती है। साथ ही हल्का आने जाने एवं कार्य करने हेतु संसाधनों की उपलब्धता भी वेतन से ही किया जाना संभव है। वेतन एवं संसाधनों के अभाव में शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है।


4. यह कि गत माह से श्रीमान के द्वारा पटवारियों हेतु ई-अटैण्डेस नवाचार को लागू किया जा रहा है। उक्त के संबंध में निवेदन है कि संदर्भित ज्ञापन द्वारा प्रदेश स्तर पर ई अटैंण्डेस लागू न किये जाने हेतु लेख किया गया है एवं प्रदेश में म.प्र. पटवारी संघ के समस्त पटवारी उक्त ज्ञापन के परिपालन में ई-अटैण्डेस से विरक्त है। जिला पटवारी संघ ने जिले में लागू इस नवाचार को समाप्त की मांग किया है।


5. यह कि जिले में दो पटवारी निलेश कछवाह एवं राजेश कुर्मी को 6 माह से अधिक अवधि से जिला कार्यालय संलग्न किया गया है। जिससे उक्त पटवारियों की राजस्व के कार्यों के प्रति अनुभव एवं जिले की प्रगति प्रभावित हो रही है. इन्हें तत्काल जिला कार्यालय से तहसील हेतु भारमुक्त करने का कष्ट करें।


ज्ञापन में कलेक्टर को जिला अनूपपुर अंतर्गत पटवारियों के वेतन रोके जाने की कार्रवाई को निरस्त करने, वेतन आहरण में विलम्ब की समस्या का निराकरण करवाये जाने का का कष्ट करें एवं पटवारियों को ई-अटैण्डेंस से मुक्त रखा जाये। उक्त मांगों का निराकरण 24 घंटे में कार्यवाही न किये जाने पर जिले के समस्त पटवारी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट होकर 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहकर प्राकृतिक आपदा के अतिरिक्त समस्त शासकीय कार्यों का बहिष्कार करेंगे एवं तत्पश्चात म०प्र० पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।


कोतमा पुलिस ने एक लाख पचहत्तर हजार की अवैध शराब पकड़ी 


कोतमा :-  थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में  अवैध  शराब बेचने  ,परिवहन करने, नशे एवं अन्य अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों के  विरूध्द अभियान चलाकर  कार्यवाहियां की जा रही है । 

        इसी क्रम में दिनांक 08.09.25 को थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक कत्थे रंग की टाटा सफारी गाड़ी में बुढार तरफ से भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है  ।सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरी. रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर  नाकाबन्दी की गई ।रात करीबन 12.20 बजे एक कत्थे रंग की टाटा सफारी गाड़ी काफी तेज रफ्तार  से फुनगा तरफ से आते हुई  दिखी जो सिंह ढाबा के पास पुलिस द्वारा रोकने पर नही रूकी ।जो उक्त वाहन  का पीछा करने पर  ड्राइवर द्वारा उक्त वाहन को बड़ी तेजी से चलाते हुए शुक्ला ढाबा से हाइवे से अंदर मोड़ कर लहसुई कैम्प स्टेडियम के पास से आयुष्मान  आरोग्य केन्द के पास रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से ड्रायवर द्वारा गाड़ी को घुसेड दिया तथा  गाड़ी में चाबी लगी हुई छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों के बीच से भागते हुए चालक फरार हो गया ।टाटा सफारी गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी क्र0 एमपी 09 सीटी 2995 में पीछे व बीच वाली सीट में  खाकी रंग के कार्टूनों मे कुल 28 पेटी अंग्रेजी शराब जिन्हे बाहर निकाल कर अलग- अलग मुआयना किया गया ।एक कार्टून मे अंग्रेजी शराब  8PM प्रत्येक  375ml की 24 बाटल, अग्रेजी शराब 8PM  प्रत्येक पाव  180ml की कुल 4 पेटी  192 पाव, खाकी रंग के 5 कार्टूनों मे GOA कुल 250  पाव  प्रत्येक में 180 ml, एक खाकी रंग के कार्टून मे मैकडबल  के कुल 48 पाव प्रत्येक180 ml, 4 खाकी रंग के कार्टूनों मे ब्लूचिप कुल 200 पाव प्रत्येक में 180 ml, पॉवर केन बीयर की कुल 13 पेटी 500ml की कुल 312 केन , कुल मिलाकर 28 पेटियों में अवैध शराब कुल 289.2 लीटर जो कीमती कुल 175064 ( 1 लाख 75 हजार 64 रुपया )  की एवं  एक कत्थे रंग की टाटा सफारी क्र. MP-09 CT-2995  जिस पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसे मौके से जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 1200000 लाख रुपए है। फरार चालक के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है । शीघ्र फरार आरोपी चालक तथा शराब परिवहन कराने वाले आरोपियों की पता तलाश कर गिऱफ्तारी सुनिश्चित की  जावेगी ।  

                 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरी अकबर खान , सउनि गोविन्द प्रजापति,प्र.आर. रामपाल पटेल , प्र.आर. संजीव त्रिपाठी , आर. राकेश सिंह  , आर मनोज उपाध्याय , आर अभय त्रिपाठी, आर.महेश साहू की  मुख्य भूमिका रही ।

 


सरई पुलिस ने चार बकरी चोर को पकड़ा



सरई :-  चौकी प्रभारी सरई उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे के हमराह प्रआर. 74 राम प्रसाद सिंह, आर. 295 भानू प्रताप सिंह, आर. 346 साहब सौर, आर. 287 विनोद कुमार के द्वारा  फरियादी - ईश्वर यादव पिता उमा प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष निवासी पथखई थाना सिंघपुर जिला शहडोल का चौकी सरई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/09/2025 को सुबह 08.00  बजे अपने साथी लखन सिंह के साथ 20 नग बकरी, बकरा के चराने के लिये ग्राम अहिरगंवा के जंगल तरफ ले कर गया था कि बकरी बकरा  जंगल में घुसकर चर रहे थे कि बकरी, बकरा की आवाज सुनाई दी  तब मैं तथा मेरे साथी लखन सिंह दौडकर जाकर देखे तो मेरे 20 बकरी, बकरा मे से 13 नग ही थे 02 बकरा  तथा 05 बकरी नही थे हम लोग दोनो जंगल मे ढूढे पता तलाश कियें कोई पता नही चला मुझे लगा कि कोई अज्ञात चोर मेरी बकरी, बकरा 07 नग कीमती  करीबन  50,000/- रू, का चोरी कर ले गया है । सुबह 09-10 बजे के बीच   अहिरगंवा के आस  पास  एक सफेद रंग के कार जिसका नम्बर MP 18  C8278 में कुछ लोग बैठकर बार बार आना जाना कर रहे थे मुझे शक है कि उक्त कार वाले ही मेरी बकरी बकरा चोरी कर ले गये होंगे घटना की बात चौकी सरई में आकर सूचना दर्द कराया था उक्त रिपोर्ट  पर से चौकी सरई में अपराध धारा सदर  303(2), 3(5)   बी. एन. एस. का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । विवेचना को दौरान काफी लगन व मेहनत से पता तलाश किया गया जो आरोपीगण  शिराज खान पिता मिराज खान उम्र 42 वर्ष पुलिस लाईन शहडोल, अफजल अंसारी पिता फरीद अंसारी उम्र 21 वर्ष पुरानी बस्ती शहडोल, सलमान साह पिता सलीम साह उम्र 32 वर्ष वार्ड नं. 27 शहडोल, संतोष ठाकुर पिता शारदा प्रसाद ठाकुर उम्र 37 वर्ष हास्पिटल के पास शङडोल के कब्जे से कार MP 18  C8278 कीमती करीबन 500000/- रू. एवं बकरी कीमती 50000/- रू. की आरोपी गणो के कब्जे जप्त किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की  जा रही है ।  उक्त कार्यवाही में उपरोक्त थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका रहा ।


भाजपा जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा की जिला कार्यशाला 9 सितंबर को



अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है ।

अनूपपुर जिला भाजपा कार्यालय में दिनांक 9 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनूपपुर मिथिलेश पयासी एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में कार्यशाला सुनिश्चित किया गया है ।


भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा का कार्यशाला बैठक 9 सितंबर दोपहर 12:00 बजे होना सुनिश्चित किया गया है ।


बैठक कार्यशाला में अपेक्षित  सांसद, मंत्री एवं विधायक ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , जिला पदाधिकारी ,सभी मण्डल प्रभारी,

मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री , सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री , सभी प्रकोष्ठो के जिला संयोजक ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ,नगर पालिका / नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कार्याशाला बैठक में उपस्थित रहेंगे ।

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget