डूमरकछार न० प० अध्यक्ष सुनील चौरसिया के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया जल स्त्रोतों की साफ सफाई का कार्य 


अनूपपुर /डूमरकछार :- जल गंगा संवर्धन अभियान में जल-स्त्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतांे के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु कार्य किया जा रहा है। अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी एवं ग्रामीण बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं तथा नदी, तालाब, बावड़ी इत्यादि के आस पास सफाई करके स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने का संकल्प लिया जा रहा है। जिले में सभी नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर पर अभियान संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। 



जिसमे विशेष तौर पर नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण एवं कर्मचारियों ने विशेष ध्यान देते हुए अपने नगर के स्टॉप डैम की साफ सफाई के साथ ही गाद निकालने का कार्य युद्ध स्तार पर किया गया, जिससे स्टॉप डैम में वर्षा जल का अधिक से अधिक संग्रहण हो सके तथा भविष्य में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। नगर परिषद डूमरकछार के निविरोध अध्यक्ष डॉ. सुनील चौरसिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पाषर्दगण सफाई मित्रों तथा आमजन के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान में आम जनों को सहभागिता करने का भी संदेश दिया जा गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक राजस्व अधिकारी कमलेश त्रिपाठी का सराहनीय  भूमिका रही।

 


नर्मदा नदी चंदनघाट के उत्तर तट पर आधा किलोमीटर क्षेत्र किया कचरामुक्त


 धेनु सेवा संस्थान ने नवरात्रि की सप्तमी को भी किया श्रमदान


अनूपपुर :- धेनु सेवा संस्थान ,शहडोल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि की सप्तमी तिथि शुक्रवार को नर्मदा नदी के चंदन घाट मे स्वच्छता श्रमदान किया।

नर्मदा जी को स्वच्छ बनाने और प्लास्टिक कचरामुक्त करने के लिये धेनु सेवा संस्थान,शहडोल के 12 सदस्यीय दल ने नगरपालिका शहडोल के उल्लेखनीय सहयोग से दो दिन पुष्पराजगढ क्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान किया। धेनु सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा नवरात्रि के सभी पावन 9 दिनों में शहडोल नगर और अनूपपुर जिला अन्तर्गत पुष्पराजगढ क्षेत्र मे प्रवाहित नर्मदा जी की स्वच्छता हेतु श्रमदान हेतु संकल्प लिया है ।

पुष्पराजगढ क्षेत्र में एक दिन पहले शिवालय घाट, खेतगांव को स्वच्छ करने के बाद शुक्रवार की प्रात: बेनीबारी से लगे चंदनघाट में नर्मदा नदी के उत्तर तट पर लगभग ढाई घंटे श्रमदान करके आधा किलोमीटर क्षेत्र में नर्मदा तट की सफाई की। 

दल के एक सदस्य संतोष शुक्ला ,शहडोल ने दूरभाष पर बतलाया कि लगभग ढाई घंटे तक धेनु सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा जी के उत्तर तट एवं नदी मे अन्दर प्रवेश करके लगभग आधा किलोमीटर एरिया से प्लास्टिक, कपडा, अगरबत्ती , गुटका, खाने- पीने की सामग्रियों के खाली पाऊच आदि एकत्रित करके बोरों में भरकर नगरपालिका शहडोल द्वारा सहयोगित ट्रैक्टर के माध्यम से विनष्टीकरण हेतु शहडोल लाया गया।‌


 *लोगों से समग्र स्वच्छता हेतु की अपील --*


धेनु सेवा संस्थान के लोगों ने चंदनघाट मे उपस्थित श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से अपील की कि गौ वंश की रक्षा के लिये और नदी, नालों, खेतों मे सतत जल प्रवाह के लिये यह आवश्यक है कि हम उपयोग हीन प्लास्टिक ,पन्नी और कचरा खुले में बिल्कुल ना फेंके। यह गौ वंश के जीवन के लिये हानिकारक है। संस्थान ने नगरपालिका शहडोल के बहुमूल्य सहयोग के लिये आभार प्रकट किया है।


राजेन्द्रग्राम पुलिस ने  2 साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पठानकोट से सकुशल किया दस्तयाब


पुष्पराजगढ़ :- घटना दिनांक 31/03/23 को प्रार्थीया श्रीमती दमयन्तिन बाई पति सुखराम पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लांघाटोला पटना थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 25/03/23 को लडकी (परिवर्तित नाम) माही को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे 84/2023 धारा 363 त.हि. का अपराध पंजीब्दध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जहां (परिवर्तित नाम) माही को पठानकोट से दस्तयाब  कर पीडिता को उसके माँ श्रीमती दमयन्तिन बाई को सुपर्द किया गया।उक्त प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी  पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी। अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ  नवीन तिवारी की टीम सउनि. दीपचन्द बर्मन, म. प्र.. आर. 143 शिवकुमारी आर. 347, प्र.आर.127 राजेंद्र अहिरवार साइबर सेल अनूपपुर, आर . 347 अँशु कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।


श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संयुक्त रूप से नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन लोकसंस्कृति और आस्था का अनूठा संगम


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्यसलिला मां नर्मदा जी के पावन प्रगटोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । यह आयोजन 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चला । इस उत्सव में धार्मिक , सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया ।



महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम , लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहे । अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक , कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक , पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक , सरस्वती शिशु विद्या/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रारोड के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री हिमाद्रि मुनि जी महाराज प्रबंध न्यासी श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । लोकनृत्य प्रतियोगिता में कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास ने द्वितीय स्थान और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ पोंडकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान अर्जित किया । अन्य विद्यालय के बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 03 फरवरी को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक नीलकमल वैष्णव की लोकगीत संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया था । 04 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भव्य नर्मदा पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ , जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । 05 फरवरी को लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ आयोजन का भव्य समापन हुआ ।



अमरकंटक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जिलों से आए लोककला समूहों और कलाकारों ने भी अपनी अनुपम प्रस्तुतियों और प्रदर्शनी से दर्शकों का मन मोह लिया । प्रदर्शनी में पहुंचे आगंतुकों को भी विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । श्री नर्मदे हर सेवा न्यास प्रतिवर्ष इस पावन अवसर पर भव्य आयोजन करता चला आ रहा है , जो आस्था , संस्कृति और लोककला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है । इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं और कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया । आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों , आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य उत्सव आयोजित करने का संकल्प लिया ।


यातायात पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम फुनगा में आयोजित किया ट्रेफिक अवेयरनेस कार्यक्रम


 अनूपपुर :- आम जन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से स्कूली /कालेज के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात पुलिस द्वारा अधिक से अधिक ट्रेफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

 इसी क्रम मे आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम फुनगा पोस्ट फुनगा अनूपपुर मे  छात्र-छात्राओं के बीच ट्रेफिक अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी  ज्योति दुबे द्वारा बच्चो को ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइन ,रोड मार्किंग ,सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति एवं कारण, सड़क पर पैदल चलते समय सावधानियां ,राइट ऑफ वे, गुड सेमोरिटन योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में लगभग 235 छात्र-छात्राएं , विद्यालय के शिक्षक, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, विनय मिश्रा, गणेश यादव,  उपस्थित रहे।




अनूपपुर में जिला आनंदम दल की बैठक सम्पन्न


जिला संपर्क व्यक्ति पद के लिए संतोष कुमार तिवारी का चयन 

        

अनूपपुर :- दिनाक 18.07.2023 को जिला आनंदम दल अनूपपुर की मीटिंग दोपहर 2.00 बजे विश्राम गृह अनूपपुर में की गई। जिसमें राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा गठित जिला आनंदम दल के द्वारा विभाग द्वारा दिये गये निर्देश एव कार्य योजना का वाचन किया गया । इसके उपरांत जिला संपर्क व्यक्ति पद के लिए जिला आनंद दल में से  सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष कुमार तिवार  मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान को 2 वर्ष के लिए जिला संपर्क व्यक्ति चुना ।  जिले में आनंद विभाग की गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने हेतु कार्ययोजना पर परिचर्चा एव प्रत्येक आनंदक  सहयोगी को कम से कम 10 आनन्दक को जोड़ते हुए उन्हें व पूर्व से जुड़े आनन्दक को सक्रिय भूमिका में कैसे जोड़ा जाये पर कार्ययोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की गई ।

बैठक में राज्य स्तर से बनाये गए आनंदम दल से श्रीमती स्वर्णलता शुक्ला उनकी व्यक्तिगत व्यस्तता व संजय सिंह को बीएड हेतु रीवा मुक्त होने के कारण पृथक करते हुए  हीरालाल बैगा,  दिनेश मिश्रा व श्रीमती रश्मि मिश्रा को दल में सम्मिलित किया गया। इस प्रकार दल में 7 सदस्य रखे गए हैं।

 अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एव संपूर्ण कार्यवाही आनंद विभाग को प्रेषित की गई | आनंदम दल की मीटिंग में प्रमुख रूप से राज्य आनंद संस्थान भोपाल से मुकेश करुआ आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार तिवारी,  रामकुमार राठौर , श्रीमती नेहा तिवारी,  आनंदक सहयोगी हीरालाल बैगा, दिनेश मिश्रा, श्रीमती रश्मि मिश्रा, उत्तम साहू,  शैलेंद्र पाटिल, अनिरुद्ध गुप्ता, धीरेंद्र चतुर्वेदी, व सुरेश सिंह उपस्थित रहे।

 


रेलवे कॉलोनी में अज्ञात युवक ने लगाई फांसी

 

अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर के रेलवे कॉलोनी में पीडब्ल्यूआई के गैंगस्टोर में मंगलवार की सुबह एक 38 से 42 वर्ष की उम्र के अज्ञात व्यक्ति का शव मुनगा के पेड़ में फांसी लगाकर मृत स्थिति में मिला घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर स्वयं पुलिस दल एवं आरपीएफ पुलिस के साथ घटना स्थल में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया अज्ञात मृतक फांसी लगी स्थिति में मिला जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जूनियर इंजीनियर रेल पथ के पद पर पदस्थ केदारनाथ पिता गेंद लाल साहू ने कोतवाली थाना में इस आशय की सूचना दर्ज कराई की गैंग स्टोर रेलवे कॉलोनी परिसर में लगे मुनगा के पेड़ में लाइईलोन के लेश से एक अज्ञात व्यक्ति पुरुष जो लगभग 38 से 42 वर्ष के मध्य का है फांसी लगी स्थिति में मृत टंगा हुआ है जिस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मृतक की मृत्यु पर मर्ग कायम कर घटनास्थल पर पहुंचे,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए अज्ञात व्यक्ति की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया, इस दौरान मृतक की कुछ जानकारी मिल सकी लेकिन वह स्पष्ट नहीं हो सका पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजकर जांच प्रारंभ की है तथा मृतक एवं पुलिस  परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर


महिला ने घर में लगाई फांसी,मायके पक्ष द्वारा पति पर लगाया गया प्रताड़ना एवं मारपीट का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी 


अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बरबसपुर में गुरुवार की रात 32 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से घर ने फांसी लगा ली जिसकी जानकारी मिलने पर पति एवं पड़ोसियों ने दुपट्टा काटकर जिला अस्पताल लाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित किया इस दौरान मायके पक्ष के परिजनों द्वारा पति पर प्रताड़ित करने,मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है वही पुलिस द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर डॉक्टर टीम से शव परीक्षण की कार्यवाही की है वही घटनास्थल को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर के कपिलधारा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के मकान में रह रहे जितेंद्र तिवारी की 32 वर्षीय पत्नी मधुलता तिवारी ने गुरुवार की रात घर के अंदर पंखा एवं गर्दन में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली पति जितेंद्र तिवारी जो पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक शादी समारोह में सम्मिलित रहा देर रात घर पहुंच कर आवाज देने पर दरवाजा न खुलने खिड़की से झांकने पर बच्चों के रोने की आवाज आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर पत्नी मधुलता तिवारी के गले से दुपट्टा काटकर 100 डायल पुलिस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी शुक्रवार की सुबह मृतिका के मायका की पक्ष के परिजनों के पहुंचने पर कार्यपालक दंडाधिकारी अनूपपुर मंगलदास चक्रवर्ती की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर डॉक्टर टीम से मृतिका के शव का पी,एम,कराया गया मृतिका का वर्ष 2010 में विवाह हुआ रहा है जिसके दो बच्चे एक पुत्र एवं एक छोटी पुत्री है,इस दौरान प्रारंभिक जांच में मृतिका के पति जितेंद्र तिवारी ने बताया कि वह गुरुवार की रात पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक शादी समारोह मे रहा है इसी दौरान पत्नी के फोन आने पर एक घंटे में घर आने की बात कही जब वह देर रात घर आया तो दरवाजा खुलवाने पर दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो बच्चे रो रहे थे तभी वह घबराकर आसपास के पड़ोसियों की मदद से दरवाजा को तोड़कर अंदर देखा तो पत्नी फांसी में लटकी हुई रही जिसे उसने 100 डायल पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया वही मृतिका के मायका पक्ष के परिजनों द्वारा पति पर निरंतर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है,घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल का परीक्षण करते हुए स्थल को सील कर दिया है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर


13 को कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह-फुंदेलाल सिंह मार्को


अनूपपुर :- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 12 मई 2023 की रात्रि अनूपपुर आएंगे।जहां रात्रि विश्राम कर 13 मई 2023 को कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

                   उक्ताशय की जानकारी देते हुवे पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 12 मई 2023 को रात्रि 9.30 बजे शहडोल से अनूपपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।वही 13 मई 2023 को सुबह 10 बजे पत्रकारों से रूबरू होकर पत्रकारवार्ता करेंगे। तत्पश्चात 11 से 12 बजे तक सेक्टर मण्डल,बीएलए की बैठक मे शामिल होंगे।

                       बैठक के बाद 12 से 1.30 बजे तक जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता,नगर पालिका,नगर परिषद, जनपद,जिला पंचायत के चुने गए कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष, पार्षदों एवं सदस्यों महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई,आईटी सेल,इंटक प्रकोष्ठों के सदस्यों एवं सभी वरिष्ठ,कनिष्ठ, पूर्व,वर्तमान पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2.30 बजे सड़क मार्ग से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।उक्त कार्यक्रमों में जिले भर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

 


मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को अप्रेल से मिलेगा 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता

भोपाल :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। अप्रैल से भुगतान होना शुरू हो जाएगा। यानी प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों केंद्र सरकार के समान DA मिल सकेगा। दरअसल काेरोना काल की कड़की के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ा था। लेकिन अब DA बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा।

इसके साथ ही सीएम ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी को एक मुश्त 25 हजार रुपए और दिए जाएंगे। ताकि पढ़ाई ठीक ढंग से हो सके।

 


आधा दर्जन से ज्यादा आम के विशाल वृक्षो को काटकर गिराया

 मामला पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 के समशान घाट के पास का 

 अनूपपुर :- सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षो को बचाने और नए वृक्षो के रोपण करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और वृक्षो को काटने से बचने के लिए विभिन्न कानून भी लागू है लेकिन ऐसा लगता है कि विशालकाय वृक्षो को बचाने के लिए बनाए गए कानून की कॉपी अनूपपुर जिला मुख्यालय तक नही पहुची है या जिम्मेदार वन और राजस्व विभाग कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे है ? तभी तो पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 चंदास नदी के ऊपर स्थित समसान घाट के पास मुख्यमार्ग से लगे हुए आधा दर्जन से ज्यादा आम के हरे भरे विशाल वृक्षो को जमीदोज कर दिया गया और जिम्मेदार विभाग को सो रहा है । जबकि वही से पुरानी बस्ती में निर्मित पुलिस कालोनी में कई पुलिस कर्मियों और पुलिस के अधिकारियो का नियमित आना जाना इस मार्ग से होता है फिर भी आधा दर्जन से ज्यादा हरे भरे आम के विशाल वृक्षो का कत्लेआम कर दिया गया और किसी ने भी इसकी सुध नही ली है । सवाल उठता है कि आखिर किसके सह पर और किसने इन हरे भरे वृक्षो का कत्लेआम किया ? क्या संबंधित विभाग की अनुमति थी ? या मौन स्वीकृति ? अब देखना होगा कि आम के हरे भरे विशाल वृक्षो का कत्लेआम करने वालो विभाग कार्यवाही करता है या उन्हें आगे ऐसे कृत्य करने का अभयदान देकर रखता है । वन विभाग के आला अधिकारी पूरे मामले पर कार्यवाही करने को अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर बात रहे है । तो वही राजस्व के अधिकारी मामले की जानकारी न होने की बात कह रहे है । अगर जिम्मेदार विभाग के द्वारा दोषियों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई तो आम के वृक्षो के बाद अगला नम्बर उस भूमि पर लगे विशालकाय बरगद के वृक्ष का होगा ।

 इनका कहना है 

 राजस्व क्षेत्र में फारेस्ट को कार्यवाही का कोई अधिकार नही है, वहाँ तहसीलदार कार्यवाही करते है । 

 डी एफ ओ अनूपपुर 

 मामला मेरे जानकारी में नही है, अनुमति है कि नही है,कार्यालय में जानकारी ले लीजिए । 

 कमलेश पुरी

 एस डी एम अनूपपुर

 


पति ने पत्नी के ऊपर फेंका कीटनाशक दवाई, बुरी तरह झुलसी पत्नी

 अनूपपुर/अमरकंटक :- थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में 23 अक्टूबर को पति अपनी पत्नी के ऊपर गुस्से में आकर फसलो में डालने वाला कीटनाशक दवाई फेंक दी, जिससे 50 वर्षीय सत्याबाई धुर्वे का शरीर बुरी तरह से झुलस गया, शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति जगतराम धुर्वे पिता गरीबा धुर्वे के खिलाफ धारा 498ए, 324, 326, 326ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार सत्याबाई धुर्वे ने बयान में बताया कि उसके 2 बच्चे थे, जिनमें सुदर्शन धुर्वे 22 वर्ष में तथा 2 वर्ष छोटा बेटा गोलू की मृत्यु हो गई थी, जिस बात को लेकर उसके पति जगतराम धुर्वे आए दिन उसको प्रताडि़त करता था, जहां इसी बात को लेकर 23 अक्टूबर को खेत के पास जगतराम ने अपनी पत्नी सत्याबाई के साथ विवाद करते हुए उसके ऊपर फसलो में डालने वाला कीटनाशक दवाई फेंक दिया, जिससें सत्याबाई का शरीर कीटनाशक दवाई के कारण आंख, नाक, गर्दन, पीठ झुलस गई, गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी हैं। पत्नी की शिकायत पर पति जगतराम धुर्वे के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget