नर्मदा नदी चंदनघाट के उत्तर तट पर आधा किलोमीटर क्षेत्र किया कचरामुक्त


 धेनु सेवा संस्थान ने नवरात्रि की सप्तमी को भी किया श्रमदान


अनूपपुर :- धेनु सेवा संस्थान ,शहडोल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि की सप्तमी तिथि शुक्रवार को नर्मदा नदी के चंदन घाट मे स्वच्छता श्रमदान किया।

नर्मदा जी को स्वच्छ बनाने और प्लास्टिक कचरामुक्त करने के लिये धेनु सेवा संस्थान,शहडोल के 12 सदस्यीय दल ने नगरपालिका शहडोल के उल्लेखनीय सहयोग से दो दिन पुष्पराजगढ क्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान किया। धेनु सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा नवरात्रि के सभी पावन 9 दिनों में शहडोल नगर और अनूपपुर जिला अन्तर्गत पुष्पराजगढ क्षेत्र मे प्रवाहित नर्मदा जी की स्वच्छता हेतु श्रमदान हेतु संकल्प लिया है ।

पुष्पराजगढ क्षेत्र में एक दिन पहले शिवालय घाट, खेतगांव को स्वच्छ करने के बाद शुक्रवार की प्रात: बेनीबारी से लगे चंदनघाट में नर्मदा नदी के उत्तर तट पर लगभग ढाई घंटे श्रमदान करके आधा किलोमीटर क्षेत्र में नर्मदा तट की सफाई की। 

दल के एक सदस्य संतोष शुक्ला ,शहडोल ने दूरभाष पर बतलाया कि लगभग ढाई घंटे तक धेनु सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा जी के उत्तर तट एवं नदी मे अन्दर प्रवेश करके लगभग आधा किलोमीटर एरिया से प्लास्टिक, कपडा, अगरबत्ती , गुटका, खाने- पीने की सामग्रियों के खाली पाऊच आदि एकत्रित करके बोरों में भरकर नगरपालिका शहडोल द्वारा सहयोगित ट्रैक्टर के माध्यम से विनष्टीकरण हेतु शहडोल लाया गया।‌


 *लोगों से समग्र स्वच्छता हेतु की अपील --*


धेनु सेवा संस्थान के लोगों ने चंदनघाट मे उपस्थित श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से अपील की कि गौ वंश की रक्षा के लिये और नदी, नालों, खेतों मे सतत जल प्रवाह के लिये यह आवश्यक है कि हम उपयोग हीन प्लास्टिक ,पन्नी और कचरा खुले में बिल्कुल ना फेंके। यह गौ वंश के जीवन के लिये हानिकारक है। संस्थान ने नगरपालिका शहडोल के बहुमूल्य सहयोग के लिये आभार प्रकट किया है।


राजेन्द्रग्राम पुलिस ने  2 साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पठानकोट से सकुशल किया दस्तयाब


पुष्पराजगढ़ :- घटना दिनांक 31/03/23 को प्रार्थीया श्रीमती दमयन्तिन बाई पति सुखराम पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लांघाटोला पटना थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 25/03/23 को लडकी (परिवर्तित नाम) माही को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे 84/2023 धारा 363 त.हि. का अपराध पंजीब्दध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जहां (परिवर्तित नाम) माही को पठानकोट से दस्तयाब  कर पीडिता को उसके माँ श्रीमती दमयन्तिन बाई को सुपर्द किया गया।उक्त प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी  पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी। अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ  नवीन तिवारी की टीम सउनि. दीपचन्द बर्मन, म. प्र.. आर. 143 शिवकुमारी आर. 347, प्र.आर.127 राजेंद्र अहिरवार साइबर सेल अनूपपुर, आर . 347 अँशु कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।


श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संयुक्त रूप से नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन लोकसंस्कृति और आस्था का अनूठा संगम


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्यसलिला मां नर्मदा जी के पावन प्रगटोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । यह आयोजन 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चला । इस उत्सव में धार्मिक , सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया ।



महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम , लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहे । अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक , कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक , पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक , सरस्वती शिशु विद्या/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रारोड के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री हिमाद्रि मुनि जी महाराज प्रबंध न्यासी श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । लोकनृत्य प्रतियोगिता में कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास ने द्वितीय स्थान और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ पोंडकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान अर्जित किया । अन्य विद्यालय के बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 03 फरवरी को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक नीलकमल वैष्णव की लोकगीत संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया था । 04 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भव्य नर्मदा पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ , जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । 05 फरवरी को लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ आयोजन का भव्य समापन हुआ ।



अमरकंटक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जिलों से आए लोककला समूहों और कलाकारों ने भी अपनी अनुपम प्रस्तुतियों और प्रदर्शनी से दर्शकों का मन मोह लिया । प्रदर्शनी में पहुंचे आगंतुकों को भी विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । श्री नर्मदे हर सेवा न्यास प्रतिवर्ष इस पावन अवसर पर भव्य आयोजन करता चला आ रहा है , जो आस्था , संस्कृति और लोककला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है । इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं और कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया । आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों , आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य उत्सव आयोजित करने का संकल्प लिया ।


पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास की सजा


अनूपपुर :- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर एस.एस. परमार की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302 भादवि में महिला आरोपी 48 वर्षीय रामकली सिंह गोंड पति परमेश्वर सिंह गोंड निवासी ग्राम लपटा बंधवाटोला को अपने पति की कुल्हाडी मारकर हत्या करने के अपराध में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 2000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल ने की। प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि फरियादी

भूपेन्द्रे सिंह धुर्वे ने थाना जैतहरी में सूचना दी कि परमेश्वर सिंह गोंड निवासी ग्राम लपटा बंधवाटोला उसके ससुर हैं जो 05 अप्रैल 2022 को उसकी बहन विमला बाई उसे फोन से बताई कि उसकी सास रामकली एवं ससुर परमेश्वर सिंह के बीच लडाई-झगडा हुआ है और उसके ससुर के सिर, गर्दन में धारदार कुल्हाडी से मारकर हत्या कर

दी है। ससुर परमेश्वर सिंह एवं सास रामकली सिंह दोनों आपस में लडाई-झगडा करते रहते थे। 04 अप्रैल 2022 की रात में भी ससुर एवं सास के मध्य लडाई-झगडा हुआ था

 इसी कारण रात में ससुर परमेश्वर सिंह को घर के अंदर सोते समय सास रामकली ने धारदार कुल्हाडी से ससुर के बांये कान के पीछे, सिर, गर्दन में मारकर गहरी चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध

कर अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने महिला आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।


झूठी साबित हुई शिकायतकर्ता की शिकायत ,वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर की जांच


झूठी शिकायतों से परेशान ग्रामीण हुए लामबंद


अनूपपुर :- कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन कोटमी आर एफ 442 में जंगल भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जगदीश यादव पिता कधाई यादव तथा अन्य लोगों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत स्थानीय निवासी हरिप्रसाद यादव के द्वारा कुछ ग्रामीणों को गुमराह करते हुए अनूपपुर जिला कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ के द्वारा शिकायत की जांच हेतु टीम गठित की गई जिसमें डिप्टी रेंजर जे डी धार्वे, अभिलाष सोनी वन विभाग के बीट गार्ड सोमपाल सिंह आकाश सोनी कुशल मानिकपुरी आशीष पांडे मनोज चौधरी के द्वारा मौके पर पहुंचकर वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण भवन निर्माण मुनारा निर्माण से संबंधित की गई शिकायत की जांच  ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में की गई , वन विभाग की जांच टीम के द्वारा मौके पर कक्ष क्रमांक आर एफ 442 से लगे हुए मुनारा क्रमांक 1 से 10 तक की जीपीएस निर्देशांक से मिलान किया गया, मौके पर जांच और बयानों में शिकायत झूठी पाई गई और मौके पर वन भूमि पर किसी प्रकार का कोई कब्जा किया जाना नहीं पाया गया।


दर्ज हुआ बयान


ग्राम पंचायत धुरवासिन के कोटमी  के कक्ष क्रमांक आर एफ 442 में किए गए अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम के समक्ष शिकायत पत्र में जिन लोगों के हस्ताक्षर दर्ज किए गए थे उन सभी व्यक्तियों को बुलाकर मौके पर उनका बयान लिया गया शिकायत पत्र में किए गए हस्ताक्षर को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया कि उन्हें झांसा देकर शिकायत पत्र पर गलत हस्ताक्षर करा लिया गया उनके द्वारा गांव के ही हरि प्रसाद यादव के द्वारा यह कहकर शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया कि वन विभाग की समिति का गठन हो रहा है जिसमें सभी का नाम दर्ज होना है ऐसा झूठ बोलकर झूठी शिकायत पर हस्ताक्षर करा लिए गए, शिकायत पत्र में हस्ताक्षर किए गए व्यक्ति गेद लाल यादव राम सिंह लालमणि यादव तथा अन्य लोगों ने मौके पर हरिप्रसाद यादव के द्वारा किस तरह से गुमराह करके झूठी शिकायत में हस्ताक्षर कराया गया अपने बयान के माध्यम से सभी लोगों ने वन विभाग की टीम के समक्ष अपनी बात रखी।


मुनारा और अवैध अतिक्रमण की हुई जांच


शिकायतकर्ता के द्वारा आर एफ 442 जंगल भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण तथा मनमानी तरीके से बनाए गए वन विभाग के मुनारे  की गई जांच के दौरान शिकायत निराधार पाई गई और यहां पर शिकायतकर्ता के द्वारा अनावश्यक रूप से स्थानीय ग्रामीणों को परेशान किए जाने का आरोप उपस्थित ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता के ऊपर लगाए हैं।


घरेलू विवाद के कारण की गई शिकायत


मौके पर पहुंची वन विभाग की जांच टीम के समक्ष उपस्थित दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही रहने वाले हरिप्रसाद यादव के द्वारा उनके परिवारिक विवाद चल रहे हैं और अपने परिवारिक विवाद के कारण झूठी शिकायतें हरिप्रसाद यादव के द्वारा जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ की जा रही हैं और उसके साथ ही अन्य लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है जबकि वन विभाग की भूमि पर ना तो किसी का मकान बना है और ना ही किसी का कब्जा है लेकिन निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए हरिप्रसाद यादव इस तरह की हरकतें लगातार गांव में कर रहा है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं


इनका कहना है


शिकायत मिलने के पश्चात हमारे द्वारा जांच टीम गठित की गई मौके पर जांच उपरांत पाया गया कि शिकायतकर्ता के परिवारिक विवाद चल रहा हैं और वह गलत शिकायत कर लोगों को परेशान कर रहा है मौके पर वन विभाग की भूमि पर कोई भी कब्जा नहीं पाया गया और मुनारा से संबंधित शिकायत भी गलत पाई गई।


 विकास सेठ 

रेंजर वन परीक्षेत्र कोतमा


हमारे द्वारा मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता ,गवाहों , ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के बीच शिकायत पत्र की जांच की गई जो निराधार पाया गया।


जेडी धार्वे

डिप्टी रेंजर  वन परिक्षेत्र कोतमा।


शिवत्व कल्याण का भाव आज भी बैगा घरों में सुरक्षित - कुलपति प्रो.त्रिपाठी


जनजातीय समाज प्रकृति पूजक, मंगल के प्रतीक हैं दूल्हा देव - कुलपति प्रो.त्रिपाठी


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 'बैगा जनजातीय देवलोक' पर संगोष्ठी का आयोजन


अनूपपुर :- जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी,भोपाल द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में बैगा जनजातीय देवलोक पर एक दिवसीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा इस वर्ष भारत सरकार द्वारा पद्मश्री हेतु चयनित प्रसिद्ध बैगा  कलाकार अर्जुन सिंह धुर्वे, बैगा  कलाकार भागवती रठूरिया के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के निदेशक डॉ.धर्मेंद्र पारे, विश्वविद्यालय के जनजातीय अध्ययन विभाग के अधिष्ठाता प्रो. पी.के सामल, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष  प्राध्यापक, छात्र सहित देशभर के शोधार्थी उपस्थित रहे।

अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो.त्रिपाठी ने कहा कि मूलत: हम सभी जनजातीय समाज से आते हैं, लेकिन विकास की यात्रा में हमने अपने मूल को कहीं ना कहीं छोड़ दिया है। हमारी मूल पहचान हमारी संस्कृति, परंपराएँ व परंपरागत ज्ञान है। बैगा समाज में सहजीवन, सामंजस्य, समग्रता, संवेदनशीलता, संतुलन का भाव आज भी विद्यमान है। संवेदनशीलता ही हमें मनुष्य बनाती है, उन्होंने कहा कि बैगा समाज ने परंपरा की विरासत को सुरक्षित रखा है।


उन्होंने रेवा खंड का उल्लेख करते हुए कहा कि रेवाखंड ने रचनाधर्मिता के विविध क्षेत्रों को समेट कर सनातन परंपरा को संरक्षित रखने का कार्य किया है। वृक्षों में देवता निवास करते हैं यह सनातन संस्कृति का उद्घोष है, इसी भाव को चरितार्थ करते हुए बैगा जनजाति अपने देवता का निवास स्थल साल के वृक्ष में मानती है, इसलिए आज भी रेवा खंड में साल के घने जंगल सुरक्षित है। बैगा समाज आज भी वृक्षों से, जीव जंतुओं से, वनस्पतियों से संवाद करता है। उसके लिए दूल्हा देव मंगल का प्रतीक है, जो उन्हें व्याधियों से बचाते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, अकादमी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शोध के क्षेत्र में सतत कार्य करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।


विषय प्रवर्तन करते हुए जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र पारे ने कहा कि जनजातीय देवलोक पर सही व प्रमाणिक जानकारी एकत्रित हो, साथ ही इन जनजातियों की संस्कृति व परंपरा से सभी लोग परिचित हो सकें, इसी उद्देश्य के साथ अकादमी द्वारा विभिन्न स्थानों पर शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। अधिष्ठाता जनजातीय अध्ययन संकाय प्रो. पीके सामल ने स्वागत वक्तव्य देते हुए बैगा   समाजकी विभिन्न विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। संचालन शुभम चौहान व आभार डॉ.अमित सोनी ने व्यक्त किया।


 देवी मढिया में मिला अज्ञात भिखारी का शव पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर :- 8 दिसंबर 2021 कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत नगर के चचाई रोड स्थित देवी मढ़िया तालाब के पीछे बरगद के पेड़ के नीचे मंगलवार की रात शुभम सिंह पिता मनमोहन सिंह परिहार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 45 वर्ष जो भिखारी रहा है तथा शनी बाबा के नाम से जाना जाता रहा का शव बरामद किया गया मौके पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा किया जिस दौरान अज्ञात मृतक के सिर,गर्दन एवं दोनों पैरों में गंभीर चोट होना पाया गया जिससे अज्ञात मृतक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है,पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करने बाद देर रात होने के कारण शव को जिला चिकित्सालय के पीएम वार्ड में सुरक्षित रखवा कर बुधवार की दोपहर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण की कार्यवाही कर शव को सुरक्षित रखा गया है वहीं पुलिस अज्ञात मृतक की पहचान हेतु पतासाजी में लगी हुई है


किरर घाट क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य का खाद्य मंत्री श्री सिंह ने लिया जायजा

 अनूपपुर :- मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री तथा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के अमरकंटक पहुंच मार्ग पर किरर घाटी के क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती रूपमती सिंह, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सिंग्राम सहित निर्माण एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थे। कार्य का निरीक्षण करते हुए खाद्य मंत्री श्री सिंह ने निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने सुलभ आवागमन के लिए किरर घाट मार्ग का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर मार्ग आवागमन के लिए प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


दिए गए लक्ष्य का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर 9 कर्मचारियों को कलेक्टर ने दिया प्रशंसा पत्र

अनूपपुर :- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम व स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का दिए गए लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने पर 9 कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान की है। जिन कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है उनमें ग्राम पंचायत पाली के सचिव श्री सुनील मिश्रा, जनपद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लामाटोला की आशा कार्यकर्ता राधा चौधरी, पीएचसी वेंकटनगर के लैब सहायक श्री जगत लाल चन्द्रवंशी, अनूपपुर विकासखण्ड अंतर्गत पीएचसी रक्षा की एएनएम संगीता दाहिया, ग्राम खम्हरिया की एचडब्ल्यूसी अखिल भारती पटेल, पीएचसी बिलासपुर की एएनएम मंजू, पीएचसी पोंड़की के सीएचओ राकेश रैकवार, जैतहरी जनपद के ग्राम लामाटोला की आशा सुपरवाईजर चैती महरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी की दुर्गा टेकाम को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है।


वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति शून्य होने पर सचिव निलम्बित 

अनूपपुर :-  कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रथम एवं द्वितीय डोज के शेष बचे हुए हितग्राहियों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपस्थित कराकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत लखौरा की प्रगति शून्य पाए जाने पर ग्राम पंचायत लखौरा के सचिव श्री दिनेश कुमार वनवासी को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न करने व अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 नियम 4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री वनवासी को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, इनका मुख्यालय जनपद पंचायत पुष्पराजगढ निर्धारित किया गया है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1983 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत लखौरा के ग्राम रोजगार सहायक श्री विजय सिंह को ग्राम पंचायत लखौरा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का समस्त सचिवीय प्रभार अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

 


साहस और संघर्ष की प्रतीक थी इंदिरा जी-फुंदेलाल सिंह 

 इंदिरा जी की जयंती पर कांग्रेस जनों ने सादर किया नमन

 अनूपपुर :- स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती जिला कांग्रेस अनूपपुर ने इंदिरा तिराहे पर मनाई। उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी साहस और संघर्ष की प्रतीक रही।इंदिरा जी का नाम आते ही दृढ़ निश्चयी, विश्व नेत्री की तस्वीर उभरती है।उन्होंने राजनीति में न सिर्फ नई मिसाले गढ़ी बल्कि दुनिया में भारतीय लोकतंत्र के साथ ही अपने व्यक्तित्व का लोहा भी मनवा लिया।अपने दृढ़ निर्णयों से देश के साथ समाज और कांग्रेस को मजबूत किया।आज इंदिरा जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार और कार्य हमारे बीच में मौजूद हैं।हम उन्हें सादर नमन करते हुए उनकी जन्मतिथि पर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेते हैं।इंदिरा गांधी ने जिन सपनों और आदर्शों के साथ जीते हुए अपने प्राणों का बलिदान किया वह हमारे लिए आदर्श वह पथ प्रदर्शक है और उनके अनुसार चलना हमारा कर्तव्य है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि कड़ी मेहनत, पक्का इरादा, दूरदृष्टि जैसे जीवन सूत्र दुनिया को देने वाली इंदिरा गांधी ने 20 सूत्री कार्यक्रम देश में लागू कर गांव स्तर पर विकास का रास्ता तैयार किया वह चाहती थी कि सबसे पहले गांव खुशहाल हो तो देश अपने आप खुशहाल हो जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को, रमेश सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, कमलनाथ सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे ,राजीव सिंह ,उत्तम पटेल, राघवेंद्र पटेल, राजन राठौर, मनोज राठौर ,चंद्र भूषण त्रिपाठी, गुलाब पटेल, रामाधार बैगा, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी पूर्व पार्षद, रियाज मंसूरी, संदीप गर्ग, संजीव द्विवेदी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget