वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति शून्य होने पर सचिव निलम्बित public pravakta.com


वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति शून्य होने पर सचिव निलम्बित 

अनूपपुर :-  कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रथम एवं द्वितीय डोज के शेष बचे हुए हितग्राहियों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपस्थित कराकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत लखौरा की प्रगति शून्य पाए जाने पर ग्राम पंचायत लखौरा के सचिव श्री दिनेश कुमार वनवासी को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न करने व अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 नियम 4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री वनवासी को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, इनका मुख्यालय जनपद पंचायत पुष्पराजगढ निर्धारित किया गया है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1983 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत लखौरा के ग्राम रोजगार सहायक श्री विजय सिंह को ग्राम पंचायत लखौरा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ का समस्त सचिवीय प्रभार अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget