अमरकंटक में निकाली गई तिरंगा यात्रा व हर घर स्वच्छता का दिया गया संदेश
 


शहडोल कमिश्नर, जिला कलेक्टर, जिपं. सीईओ, एसडीएम सहित जनप्रतिनिधियों ने निभाई सहभागिता


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज सोमवार 11/08/25 को नगर परिषद कार्यालय प्रांगण से हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नर्मदा उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रभक्ति से प्रेरित तिरंगा रैली का आयोजन शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता , अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा , एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट्ट , नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , जिला स्तरीय दिशा समिति के सदस्य (जिला अध्यक्ष ) श्री हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में किया गया । जिसमें जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री एस.के. बाजपेयी , महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा , नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री श्री बृजेश पाण्डेय , नवोदय विद्यालय  प्राचार्य श्री आशीष शुक्ला , हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा,शिक्षक जितेंद्र तिवारी , कल्याणिका विद्यालय से शिक्षिका श्रीमती शिवानी शर्मा , श्रीमती कविता बाघ , शिशु मंदिर प्राचार्य बी के शर्मा , नवीन माध्यमिक शाला शिक्षिका सत्यभामा पांडेय,राममिलन प्रधान , शा.प्रा.शाला बांधा शिक्षक सौखी लाल सरीवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि , पार्षद , पत्रकार , शिक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं , जनअभियान परिषद के स्वयंसेवकों , स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की । 


तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय तथा देशभक्ति के नारे लगाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिया गया ।   


तिरंगा रैली यात्रा नगर परिषद कार्यालय प्रांगण  अमरकंटक से प्रारंभ होकर मां नर्मदा उद्गम मंदिर पहुंच पुरातत्त्व , इंद्र दमन तालाब होकर रामघाट होते हुए मुख्य मार्ग से पण्डित दीनदयाल चौक (नाका) में पहुंच तिरंगा यात्रा समाप्त कि गई । जहां तिरंगा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने हर घर स्वच्छता के संबंध में संबोधित करते हुए सभी से अपील की गई । 



हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का संदेश दिया गया 


हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने मां नर्मदा उद्गम प्रमुख गेट परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लिये जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।


देशभक्ति पर केन्द्रित रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र 


हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नर्मदा उद्गम नगरी अमरकंटक के अनेक वार्डो के प्रमुख मार्गो में तिरंगा यात्रा निकाली गई । हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता जनजागरूकता रैली के तहत अमरकंटक के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर देशभक्ति पर केन्द्रित रंगोली बनाई गई थी जिसमें मुख्य नगर परिषद कार्यालय प्रांगण और नर्मदा मंदिर मुख्य गेट पर जो आकर्षण का केन्द्र रही । कार्यक्रम में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक , कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक , सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय अमरकंटक ,  नवोदय विद्यालय अमरकंटक , नवीन माध्यमिक शाला अमरकंटक , शा.प्रा. शाला बांधा अमरकंटक के विद्यालयों से  छात्र-छात्राओं ने अपनी  सहभागिता निभाई । 


हर घर तिरंगा यात्रा में  अमरकंटक के संत समाज ने निकल रही तिरंगा यात्रा का रास्ते में पुष्प वर्षा कर खूब स्वागत किया गया ।


मंदिर पर चली प्रशासनिक जे सी बी पर बिफरे परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा


किसी देवालय पर बुल्डोजर चलाकर मंदिर को क्षति पहुंचाना हिंदुत्व पर कुठाराघात : श्रीधर शर्मा


अनूपपुर/बुढ़ार  :- शहडोल जिले के बुढ़ार में दो दिन पूर्व प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही में देवालय को गिराकर निंदनीय कार्य किया गया। उक्त कार्यवाही के समय कई पत्रकार साथी मौजूद थे और कई हिन्दू धर्म के अनुयायी उस घटना स्थल पर मौजूद थे परंतु प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बलबूते हिन्दू धर्म व हिंदुत्व पर वार करते हुए प्रशासन ने मंदिर को ध्वस्त कराया, जो कि शर्मनाक है। परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने कहा कि परम धर्म संसद शहडोल उक्त कार्यवाही की घोर निंदा करती है, यह कार्यवाही एक ओर हिंदुओ की आस्था पर कुठाराघात को प्रदर्शित करती है तो दूसरी ओर हिंदुत्व के नाम पर समूचे प्रदेश व देश में सक्रिय हिन्दू संगठनों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाती है कि हिंदुओं का एक देवालय तोड़ दिया जाता है और अब तक किसी संगठन ने प्रशासन के समक्ष जाकर यह पूंछने की जुर्रत नहीं की,कि किस कार्यवाही और किसके आदेश के तहत उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है? कोई भी देवालय हमारी आस्था का प्रतीक होता है और उस मंदिर पर समूचे हिन्दू समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है, फिर कैसे प्रशासन ने एक देवस्थल पर बुलडोजर चलाकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने व हिंदुत्व पर कुठाराघात करने की चेष्टा की? समूचे जिले में कई हिन्दू संगठन निरंतर अपनी उपस्थिति का आभाष कराते रहते हैं और हिन्दू हितों की बातें करते हैं लेकिन एक देवालय पर बुलडोजर चलने पर सभी हिन्दू संगठन मौन क्यों? ये सभी प्रश्न किसी व्यक्ति विशेष के प्रश्न नहीं हैं, ये प्रश्न है आम जनता के, जो हिन्दू धर्म के प्रति, अपने देवालयों के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं और इस कार्यवाही के बाद सहमे हुए हैं कि इस प्रकार की कार्यवाही कहीं हमारी आस्था को कमजोर करने की साजिश तो नहीं?

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget