नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक सम्पन्न


अनूपपुर :- भारतीय रेलवे को निजीकरण से बचाने भारत के सभी 16 मजदूर संगठन एकजुट  होकर संघर्ष के लिए तैयार हैं , हम ओर हमारे साथी अपनी जान की कुर्बानी देकर निजीकरण को रोकेंगे उक्त उद्बोधन राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने कहा उक्त उद्बोधन दिनांक 21व 22 फरवरी 2023 को नेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंच से कहा

   नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह एवं राष्ट्रीय महामंत्री डा० एम राघवैया ने एन एफ आई आर के संकल्प की जानकारी देते हुए कहा वर्तमान  केन्द्र सरकार को तत्काल पुरानी पेंशन लागू करने के लिए देशव्यापी मांग पत्र  सौंपा जाएगा, एन एफ आई आर के राष्ट्रीय कार्यसमिति ने लगातार संघर्ष करने करने अभियान इस अधिवेशन से शुभारंभ किया गया है  , इस अधिवेशन में 17 रेलवे जोन के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे, बिलासपुर रेलवे जोन इस राष्ट्रीय अधिवेशन में रेलवे मजदूर कांग्रेस रायपुर मंडल समन्वयक राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डी विजय कुमार , एन एफ आई आर के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण राव , भीमराव बोदलकर, बी डी प्रसाद आदि उपस्थित होकर बिलासपुर रेल जोन के रेल कर्मचारीयों के मुद्दे को उठाया गया

 


आनंद ग्राम मानपुर में आयोजित हुआ अल्पविराम कार्यक्रम


अनूपपुर :- राज्य आनंद संस्थान भोपाल के तत्वाधान में अनूपपुर ज़िले के आनंद ग्राम में 16 नवंबर 2022  को अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मानपुर के परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित 46 ग्रामीणों से राज्य आनंद संस्थान से पधारे श्री प्रदीप महतो द्वारा  रोचक ढंग से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मनोरंजक गतिविधि के माध्यम अल्पविराम व राज्य आनंद संस्थान एवं विभाग से परिचय कराया गया।

 कार्यक्रम में ज़िले से मास्टर ट्रेनर एवं ज़िला संपर्क व्यक्ति संतोष तिवारी, आनंद सहयोगी रामकुमार राठौर, दिनेश मिश्रा, हीरालाल बैगा, शिक्षिका चंद्रकला पंत व सरपंच महोदय का सहयोग रहा।

     कार्यक्रम का आयोजन  नोडल अधिकारी व डीपीसी हेमंत खैरवाल के निर्देशन में किया गया।




मुरादाबाद की प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रिया महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने किया विशाल जनसमूह को संबोधित

मुरादाबाद :- प्रियंका गांधी जी ने 5 लाख से ज्यादा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि..

आप सबका मेरे ससुराल में बहुत स्वागत। ससुराल वालों आपसे माफी चाहती हूँ कि बहुत दिन बाद आयी हूँ। आपके शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया। उनको खड़ा किया। बंटवारे के बाद मेरे ससुर जी के पिता मुरादाबाद आये।यहीं से कारोबार शुरू किया। यहां के हुनर, यहां के लोगों की मदद से उन्होंने अपने बच्चों का भविष्य बनाया।

मुरादाबाद पीतलनगरी के रूप में पूरी दुनिया मे जाना जाता है। शादी के वक्त ये एक खुशहाल शहर था। व्यापारियों से लेकर मज़दूरों की मेहनत के साथ-साथ ऐसी सरकार थी जिसने आपकी मदद की। उसमें एक्सपोर्ट काउंसिल बनी, निर्यातकों को हर तरह से मदद दी गयी। मेरे पिता राजीव जी हर तरह से मदद की।

उस समय आठ हजार करोड़ का निर्यात होता था, आज दो हजार का हो रहा है। दो लाख लोगों की रोटी-रोजी खत्म हुई। बीजेपी सरकार की नीति से व्यापारी बरबाद हुए। नोटबंदी से कोई काला धन वापस नहीं आया। जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ी। कारीगरों की दिहाड़ी आधी हुई। बिजली डीजल महंगा, कच्चा माल महंगा। ब्याज पर सब्सिडी कम की।"


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की 2 दिसंबर की रैली को लेकर दिग्गजों ने मुरादाबाद के बुद्धि विहार में 4 दिन से डेरा जमा रखा था। दिग्गज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों में जोश भरने का काम कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव श्री तौकीर आलम भी प्रतिज्ञा रैली की कामयाबी के लिए जी जान से लगे थे। विधान सभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने के ऐलान और लड़की हूं लड़ सकती के नारा के बाद रैली में महिलाओं की सहभागिता के प्रयास तेज हो गए है।  कांग्रेस नेता पदाधिकारियों में जोश भरने का काम कर रहे है। 

गांव-गांव महिलाओं को जागरूक कर रैली में लाया गया। 

कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान कर महिलाओं की राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ाने का निर्णय लिया है।  रैली को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र भगेल, राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने भी संबोधित किया। 


श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 403 सीटों पर निम्न प्रतिज्ञाओं और मुद्दों के साथ चुनाव लड़ेगी जिनमें किसानों का पूर्ण कर्ज माफ, बिजली बिल सबका हाफ, रु 2500/क्विंटल में गेहूं धान खरीदा जाएगा, रु 400/क्विंटल गन्ना का दाम दिया जाएगा, कोरोना की आर्थिक चोट पाए सभी परिवार को रु 25000 दिए जाएंगे, 20 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएंगी, ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, बीमारी में रु 10 तक का सरकारी इलाज मुफ्त किया जाएगा, टिकटों में 40% महिलाओं को आरक्षण, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी, सालाना 3 गैस सिलेंडर मुफ्त, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40% नौकरियां, रु 1000 प्रति माह वृद्धा और विधवा पेंशन, आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को रु 10,000 प्रति माह मानदेय, प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। 

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि कांग्रेस अकेले अपने दम पर 403 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही मेरठ में भी रैली होगी। सपा रालोद गठबंधन के बाद सपा में भगदड़ होने को तैयार है। कांग्रेस के संपर्क में सपा रालोद बसपा के कई बड़े नेता हैं ।


 *महिला सशक्तिकरण* के लिए अनूपपुर के दिव्यांग अमीर उल्ला सिद्दीकी की जागरुकता राइड

दिल्ली :- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स ने भारत की सबसे ऊँची सुगम्य जागरूकता राइड *महिला सशक्तिकरण* के लिए “दिल्ली-कारगिल-दिल्ली” का आयोजन किया है, 2500 कि.मी. की सुगम्य जागरूकता राइड 12 दिव्यांगो द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी द्वारा तय की जायगी। 


सुगम्य जागरूकता राइड 10 अक्टूबर को दिल्ली (नेशनल वॉर मेमोरियल) से शुरू होकर कारगिल होते हुए दिल्ली में 21 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगी, इस राइड के संयोजक श्री आमीर सिद्दीकी, प्रभारी मिस अर्चना झा और प्रबंधक श्री रमेश चंद है, सुगम्य जागरूकता राइड का नेतृत्व मिस शबनम खान द्वारा किया जा रहा है।


हमारे साथ इस असाधारण मिशन में ज़ीउस मोटरसाइकिल गियर, जेएमडी डिवाइन कंसोर्टियम, कैनेर, वंडर व्हील्स, शिखर,  डोराई और गीतांजलि फाउंडेशन जुड़े है।


महिला सशक्तिकरण के लिए विश्व के इतिहास में पहली बार दिव्यांगो द्वारा कारगिल में भारतीय धवज फहराया जायेगा और यह एक विश्व कीर्तिमान बनेगा। इस कीर्तिमान का साक्ष्य होंगे! मिस मोहिनी, मिस सौम्या, रमेश चंद, अमीर सिद्दीकी, हेमंत कुमार, गोविंदा, सूरज पीए, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, अमान धवन, सतेंद्र सिंह, परवेश यादव, गोपीचंद और रहीस।


सुगम्य जागरूकता राइड का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगो और महिलाओं में व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को वृद्धि करना तथा सशक्त बनाना है, दिव्यांगजन सुगम्य जागरूकता राइड के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि अगर हौसला हो, तो जिंदगी में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। 


ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स पिछले 5 सालो से सुगम्य जागरूकता राइड का आयोजन कर रही है और इस कार्य के लिए टीम को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल और वर्ल्ड बुक ऑफ टैलेंट रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किया जा चूका है।


ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में सहायता भी करती है, कोरोना की पहली और दूसरी खतरनाक लहर में भी दिव्यांगों के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 


ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक (अमीर सिद्दीकी), सह-संस्थापक (सुश्री मोहिनी, रमेश चंद और हेमंत कुमार) है।

 

सरकारी जमीन से जुड़े मामलों में व्यवहार न्यायालयों के एकतरफा फैसले से परेशान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन के संरक्षण में लापरवाही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों की पहचान की जाएगी। दोष पाए जाने पर ऐसे अधिकारियों से उस सरकारी जमीन की कीमत वसूली जाएगी, जो उनकी लापरवाही से सरकार के हाथ से निकल गई है। विभाग इन मामलों की सूची तैयार कर रहा है। 


आजादी के बाद केंद्र सरकार ने समाज के पिछड़े वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन राष्ट्रपति के आदेश से 29 जनवरी 1953 को किया। आयोग ने अपनी रिपोर्ट 30 मार्च 1955 को सरकार को सौंपी। लेकिन पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए गठित आयोग में भी जातीय कुंठा अपने भरपूर कुतर्को के साथ मौजूद थी। आयोग के अध्यक्ष काका कालेलकर का रुख गोलमोल था। हालांकि इस रिपोर्ट को संसद के दोनों सदनों में संवैधानिक बाध्यता के चलते पेश तो किया गया, लेकिन उस पर कभी चर्चा नहीं हो पाई।


राजधानी दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार सुबह अच्छी बारिश देखने को मिली. सुबह से हो रही बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए. इससे कई इलाकों में जाम लग गया. मोती बाग, लाजपतनगर, आरके पुरम आदि इलाकों में लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. आलम यह था कि दिल्ली एयरपोट के रनवे तक पानी में डूब गए. दिल्ली के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


भाजपा का 'बूथ विजय अभियान' शनिवार 11 सितंबर से शुरू हो गया. यह अभियान विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर मतदान के दिन तक चलेगा. इसका आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूथ विजय अभियान का शुभारंभ करने के बाद नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. जेपी नड्डा ने इस दौरान बूथ के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने राज्य में विकास के सारे रिकॉर्ड को तोड़ा है.

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget