पंजीकृत किसानों से 4 अप्रैल से 16 मई तक होगा गेहूं का उपार्जन जिले में 8 गेहूं उपार्जन केन्द्र किए गए स्थापित publicpravakta.com
पंजीकृत किसानों से 4 अप्रैल से 16 मई तक होगा गेहूं का उपार्जन
जिले में 8 गेहूं उपार्जन केन्द्र किए गए स्थापित
अनूपपुर :- रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत पंजीकृत किसानों से गेहूं के उपार्जन का कार्य 4 अप्रैल से 16 मई 2022 तक किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने देते हुए बताया है कि जिले में 8 गेहूं उपार्जन केन्द्र क्रमश: अनूपपुर, मेड़ियारास, जैतहरी, कोतमा, निगवानी, राजेन्द्रग्राम, भेजरी एवं बेनीबारी में स्थापित किए गए हैं। शासन द्वारा पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेजकर उपज क्रय की व्यवस्था में बदलाव करते हुए स्लॉट बुकिंग के माध्यम से उपज विक्रय की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पंजीकृत किसानों को उपार्जन केन्द्र में उपज विक्रय हेतु स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, कियोस्क सेन्टर, इंटरनेट कैफे से उपार्जन केन्द्र का चयन कर स्वयं तिथि व स्थान का चयन कर स्लॉट बुक कराना होगा, जो कि 7 कार्य दिवस के लिए वैध होगा। किसान अपनी इच्छा व उपलब्धता अनुसार उपज विक्रय हेतु किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग की सुविधा www.mpeuparjan.nic.in पर उपलब्ध है, जिसमें जाकर अपने मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से स्लॉट बुकिंग का कार्य निःशुल्क कर सकते है, इसके अलावा एमपीऑनलाईन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से स्लॉट बुकिंग हेतु 10 रुपये प्रति स्लॉट शुल्क शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी को अपने गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर इस आशय की सूचना का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं तथा किसानों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।