राजेन्द्रग्राम पुलिस ने 2 साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पठानकोट से सकुशल किया दस्तयाब publicpravakta.com


राजेन्द्रग्राम पुलिस ने  2 साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पठानकोट से सकुशल किया दस्तयाब


पुष्पराजगढ़ :- घटना दिनांक 31/03/23 को प्रार्थीया श्रीमती दमयन्तिन बाई पति सुखराम पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लांघाटोला पटना थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 25/03/23 को लडकी (परिवर्तित नाम) माही को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे 84/2023 धारा 363 त.हि. का अपराध पंजीब्दध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जहां (परिवर्तित नाम) माही को पठानकोट से दस्तयाब  कर पीडिता को उसके माँ श्रीमती दमयन्तिन बाई को सुपर्द किया गया।उक्त प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी  पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी। अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ  नवीन तिवारी की टीम सउनि. दीपचन्द बर्मन, म. प्र.. आर. 143 शिवकुमारी आर. 347, प्र.आर.127 राजेंद्र अहिरवार साइबर सेल अनूपपुर, आर . 347 अँशु कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget