अमरकंटक जैन समाज ने मनाया भव्य क्षमा वाणी पर्व
सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर से निकली भव्य श्रीजी की शोभायात्रा
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सकल दिगंबर जैन समाज ने क्षमा वाणी पर्व का भव्य आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे दीप प्रज्वलन एवं श्रीजी की फोटो का अनावरण श्रीमंत सेठ प्रमोद सिंघाई बिलासपुर और संदीप जैन बुढार ने किया । इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन प्रारंभ सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक चला । सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत पर विराजमान अतिथियों का पारंपरिक स्वागत माथे पर तिलक चंदन लगाकर एवं जैन ध्वज पहनाकर किया । इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक और अद्भुत प्रस्तुतियां दी जिन्हें देख उपस्थित जन समूह मंत्र मुग्ध हो गए । इसी बीच क्षमा वाणी का भी निर्वाहन किया गया ।
निकाली गई श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा
सर्वोदय तीर्थ जैन मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ दोपहर डेढ़ बजे पैदल नगर भ्रमण हेतु सभी जैन समाज और दूर दराज से पहुंचे आगंतुक जनों तथा नगर के प्रबुद्ध जन साथ चले । नगर के रास्ते अनेक जगह श्रीजी की पूजन अर्चन भी किया गया ।
शोभायात्रा जैन मंदिर से निकाल कर नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन बाद मुख्य बाजार होते हुए अतिथेयम यात्री निवास से वापस मुख्य मार्ग होते हुए जैन मंदिर पहुंच समाप्त किया गया ।
शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम भी अपने साथियों के साथ पहुंच यात्रा में सम्मिलित हुए और उन्होंने कहा कि जो भी वर्ष भर में भूल वस या अनजान में गलतियां हो जाती है उन सब का क्षमा वाणी पर्व पर क्षमा का भाव व्यक्त करना है । बड़ी खुशी है हमे भी सम्मिलित होने का मौका मिला जिसमे हम भी क्षमा भाव व्यक्त करते है ।
अमरकंटक वार्ड 12 की पार्षद निधि जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के लोगों ने इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर इसकी भव्यता बढ़ाई है जिससे हम सब को बहुत अच्छा लग रहा ।
कार्यक्रम का संचालक दया जैन और सोनू जैन ने किया । रथ के दो अनमोल सारथी अभिषेक मोदी और नितिन जैन पेंड्रा साथ रहे । भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , रोशन पनारिया , इसके अलावा प्रमुख वीरेंद्र जैन , राजेंद्र मोदी , सुनील जैन , नीलेश जैन , प्रदीप जैन , देवेंद्र जैन (चुन्नू) , सीताराम जैन , अमरचंद जैन , आदित्य जैन , मनोज जैन , राजेश जैन , अनुज जैन , गौरव जैन , सोनू जैन , मोनू जैन , पंकप जैन , महेश जैन , संदीप जैन , संतोष जैन , दया जैन , निधि जैन(पार्षद) , सुषमा जैन , कल्पना जैन , भारती जैन , तुहि जैन आदि नगर के अलावा पत्रकार सम्मिलित थे ।