रात्रि में पत्थर फेंककर सड़क किनारे खड़ी कारो के कांच तोड़ने के मामले में कोतवाली पुलिस ने लिया संज्ञान
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी कर की जा रही अज्ञात आरोपियों की तलाश
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09 एवं 10 सितम्बर 2025 की दरम्यानी रात करीब 02.00 बजे शंकर मंदिर से बस्ती रोड पर सड़क किनारे खड़ी कारों पर पत्थर फेंककर कांच तोड़ने वाले अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाकर सीसीटीवी फुटेज से तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश कुमार सर्राटी पिता जनार्धन सिहं सर्राटी निवासी वार्ड न. 11 शंकर मंदिर बस्ती रोड अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी सेलेरियो कार एम.पी. 18 सी 6158 रोड किनारे खड़ी थी जो रात्रि में किन्ही अज्ञात आरोपी द्वारा पत्थर फेंककर कार का सामने का कांच तोड़ दिया गया है। इसके अतिरिक्त मनीष कुमार द्विवेदी निवासी वार्ड न. 09 जैतहरी रोड के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सड़क किनारे खड़ी इण्डिको कार एम.पी. 04 सी एल 2472 का कांच पत्थर मारकर तोड़ दिया गया है। इसी तरह दो अन्य कार के भी कांच रात्रि में तोड़े जाने की जानकारी प्राप्त होने पर टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की सघनता से पतासाजी की जा रही है जो जांच में घटनास्थल के आस पास लगे हुए करीब 50 घरो दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिले है, जिसमें एक बिना नम्बर की मोटर सायकल से दो अज्ञात नव युवक के द्वारा रात्रि में करीब 02.00 बजे सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर कारो के कांच तोड़ना पाया गया है। उक्त सीसीटीवी फुटेज का वीडियो एवं फोटोग्राफ पुलिस द्वारा मीडिया में जारी किये गये है जिससे उक्त अज्ञात आसामाजिक तत्वो की शीघ्र पहचान कर सख्त कार्यवाही की जा सकें।