वेतन भुगतान करने व ई अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करने पटवारियो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन publicpravakta.com


वेतन भुगतान करने व ई अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करने पटवारियो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन



अनूपपुर :-  जिले के पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि कलेक्टर महोदय द्वारा पटवारी का वेतन रोका गया है इस कारण पटवारी को परेशानी जा रही है । यह कि संदर्भित आदेश क्र 1 के द्वारा कलेक्टर के द्वारा नामांतरण, बंटवारा के आदेशों का क्रियान्वयन, पोर्टल में खसरा व नक्शा अपलोड करने, राजस्व वसूली की कार्यवाही, फार्मर रजिस्ट्री ई आफिस का क्रियान्वयन व ई अटैन्डेस के लिए जानकारी उपलब्ध आदि कार्य अपूर्ण होने के कारण जिलान्तर्गत समस्त पटवारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। 


उक्त के संबंध में विवरण निम्नानुसार है-


यह कि न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का क्रियान्वयन राजस्व अभिलेख में दर्ज कर अद्यतन अभिलेख प्रकरण में संलग्न किये जाने की कार्यवाही पटवारियों के द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। रीडर द्वारा उपलब्ध कराये गये शत प्रतिशत आदेशो का अमल राजस्व अभिलेख में कर अभिलेख प्रकरण में संलग्न किये गये है।


यह कि राजस्व वसूली की कार्यवाही भी पटवारियों द्वारा सुचारू रूप से की जा रही है।


यह कि जिला अनूपपुर अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का कार्य किया गया है, जिसमें जिला अनूपपुर में 98% कृषकों का फार्मर आई डी कार्य पूर्ण किया गया है।


यह कि संदर्भित आदेश क्र 2 के अनुसार म0प्र0 पटवारी संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर ई अटैण्डेंस के विरोध में ज्ञापन दिया गया है, जिसका निराकरण अप्राप्त है।



2. यह कि जिला अनूपपुर अंतर्गत श्रीमान के द्वारा माह अगस्त 2025 के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है जबकि जिले के समस्त पटवारियों द्वारा विभाग द्वाराः प्रदत्त कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कर्मचारियों का वेतन आहरण प्रतिमाह 1 तारीख को किये जाने के निर्देश प्राप्त है किन्तु जिला अनूपपुर अंतर्गत प्रायः वेतन रोके जाने एवं विलम्ब से किये जाने की समस्या है। पिछले 1 वर्ष में किसी भी माह वेतन भुगतान की कार्यवाही समय पर नही की गई है, जिससे एन पी एस ब्याज की राशि की क्षति होती है।


3. यह कि जिला अंतर्गत समस्त पटवारियों को वेतन आहरण में विलम्ब से पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही उपचार आदि में भी समस्या होती है। साथ ही हल्का आने जाने एवं कार्य करने हेतु संसाधनों की उपलब्धता भी वेतन से ही किया जाना संभव है। वेतन एवं संसाधनों के अभाव में शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है।


4. यह कि गत माह से श्रीमान के द्वारा पटवारियों हेतु ई-अटैण्डेस नवाचार को लागू किया जा रहा है। उक्त के संबंध में निवेदन है कि संदर्भित ज्ञापन द्वारा प्रदेश स्तर पर ई अटैंण्डेस लागू न किये जाने हेतु लेख किया गया है एवं प्रदेश में म.प्र. पटवारी संघ के समस्त पटवारी उक्त ज्ञापन के परिपालन में ई-अटैण्डेस से विरक्त है। जिला पटवारी संघ ने जिले में लागू इस नवाचार को समाप्त की मांग किया है।


5. यह कि जिले में दो पटवारी निलेश कछवाह एवं राजेश कुर्मी को 6 माह से अधिक अवधि से जिला कार्यालय संलग्न किया गया है। जिससे उक्त पटवारियों की राजस्व के कार्यों के प्रति अनुभव एवं जिले की प्रगति प्रभावित हो रही है. इन्हें तत्काल जिला कार्यालय से तहसील हेतु भारमुक्त करने का कष्ट करें।


ज्ञापन में कलेक्टर को जिला अनूपपुर अंतर्गत पटवारियों के वेतन रोके जाने की कार्रवाई को निरस्त करने, वेतन आहरण में विलम्ब की समस्या का निराकरण करवाये जाने का का कष्ट करें एवं पटवारियों को ई-अटैण्डेंस से मुक्त रखा जाये। उक्त मांगों का निराकरण 24 घंटे में कार्यवाही न किये जाने पर जिले के समस्त पटवारी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट होकर 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहकर प्राकृतिक आपदा के अतिरिक्त समस्त शासकीय कार्यों का बहिष्कार करेंगे एवं तत्पश्चात म०प्र० पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget