बस स्टैण्ड अनूपपुर में भटकते मिले नाबालिग बालक को कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मिलवाया परिजनो से
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार की दोपहर बस स्टैण्ड, अनूपपुर में भटकते मिले 11 वर्षीय नाबालिग बालक को सोशल मौडिया में किए गये प्रयास से ग्राम गिरवरगंज, सूरजपुर( छत्तीसगढ़) निवासी परिजनो का पता किया जाकर चंद घंटो में मिलवाने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 12.09.2025 के दोपहर करीब 13.00 बजे थाना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आसूचना संकलन आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा बस स्टैण्ड पर डियुटी के दौरान एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक को भटकते पाये जाने पर उसकी मदद हेतु थाना लाया गया जो उक्त बालक से पूछताछ करने पर केवल अपना नाम तुषार यादव निवासी सूरजपुर छ.ग. बताया, किन्तु माता पिता का नाम नहीं बताया गया जो पुलिस द्वारा बालक के रुकने, भोजन पानी की व्यवस्था की गई।
कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन द्वारा तत्काल सोशल मीडिया के द्वारा उक्त बालक के फोटोग्राफ परिजनों की तलाश हेतु सभी जगह जानकारी हेतु भेजे गये जो उक्त वायरल मैसेज के द्वारा नाबालिग बालक के सूरजपुर के ग्राम गिरवरगंज निवासी माता पिता को जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर बालक की मां श्रीमती पार्वती यादव पति ताराचन्द यादव उम्र 32 वर्ष निवासी गिरबरगंज ( पैचरा) सूरजपुर, छ.ग. अपने जीजा शिवकुमार यादव एवं अन्य परिजनो के साथ थाना उपस्थित आई जो बालक को सुरक्षित उसकी मां एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया है। नाबालिग बालक की मां एवं परिजनो ने बच्चे को सुरक्षित परिजनो से मिलवाये जाने हेतु कोतवाली पुलिस को आभार व्यक्त किया है।