नीट पीजी 2025 में डॉ प्रियांशी ताम्रकार की शानदार सफलता, पेंड्रा का नाम रोशन
आकाश पवार
जीपीएम :- नीट पीजी 2025 में पेंड्रा निवासी डॉ प्रियांशी ताम्रकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1013वीं रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे पेंड्रा नगर नाम रोशन किया है।
डॉ प्रियांशी ताम्रकार जो पेंड्रा के प्रतिष्ठित व्यवसायी बल्लू ताम्रकार और कल्लू ताम्रकार की पुत्रवधू हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। अपनी इस सफलता में डॉ प्रियांशी ताम्रकार ने कहा कि उन्होंने दिन-रात मेहनत की और अपने परिवार के समर्थन से यह संभव हो पाया। उनकी इस सफलता ने अन्य नीट उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है।
श्री बल्लू ताम्रकार जी ने कहा प्रियांशी की अनुशासित पढ़ाई और दृढ़ संकल्प ने हमें हमेशा प्रभावित किया। यह सफलता उनके समर्पण का नतीजा है। उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार को गर्व है, और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।"
पेंड्रा और पूरे जिले के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि डॉ प्रियांशी ने नीट पीजी जैसे कठिन इम्तिहान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समाज के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने डॉ प्रियांशी ताम्रकार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।