अमरकंटक नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर अतिरिक्त दो सीढ़ीयों का निर्माण प्रारंभ
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रसाद योजना के अंतर्गत नर्मदा नदी रामघाट के दक्षिण तट पर दो अतिरिक्त सीढ़ियां/प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है ।
पुष्कर डैम का जल स्तर कम करके निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा हेतु चैन लगाने का भी कार्य किया जा रहा है । यह दो अतिरिक्त सीढ़ियां / प्लेटफॉर्म बन जाने से नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर श्रद्धालुओं , तीर्थयात्रियों , पर्यटकों को स्नान हेतु अच्छी सुविधा मिलेगी ।
दक्षिण तट पर पहले जल के अंदर सीढ़ियां / प्लेटफॉर्म नहीं होने से स्नान करने वालों को नदी में उतरने से पानी के अंदर मिट्टी में जाना पड़ता था और स्नान करते वक्त पानी भी गंदा होने लग जाता था । सीढ़ियां बन जाने से इससे अब निजात मिलेगी । नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर पूर्व निर्मित घाट के आगे दो अतिरिक्त सीढ़ियों का निर्माण का लोगों को बेसब्री से इंतजार था । निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।