जैतहरी पुलिस व्दारा गुमशुदा महिला को दिल्ली से तलब कर दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया publicpravakta.com


जैतहरी पुलिस व्दारा गुमशुदा महिला को दिल्ली से तलब कर दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया


जैतहरी : – दिनांक 11.04.25 को फरियादीया सीता नीखर पति रामनारायण नीखर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र 03 लाईनपार जैतहरी थाना जैतहरी की उपस्थित थाना आकर  रिपोर्ट लेख कराई कि  मेरी लडकी मानसी नीखऱ जिसकी उम्र 20 वर्ष  दिनांक 07.04.2025 को दोपहर करीब 02.00 जैतहरी बाजार मे कपडा दुकान मे काम करने जाने का कहकर निकली करने वापस नहीं आई l मोबाइल नंबर पर फोन लगाने पर संपर्क नहीं हो रहा है तब मे अपनी लडकी मानसी की पता तलाश  बाजार जैतहरी के कपडा दुकानो मे व आस पडौस, नात रिश्तेदारी मे करती रही जो कही कोई पता  नहीं चला l रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र 39/25 कायम कर जाँच मे लिया गया ।  जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्गदर्शन में जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 29.05.25 को दिल्ली से तलब कर गुमशुदा लडकी मानसी निखर को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।  


                उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर  मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा,  सउनि आर एन तिवारी ,म.प्र .आर 146 लेखनवती,आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget