अमरकंटक पवित्र नगरी में नौतपा के तीसरे दिवस भी छाएं रहे बादल हुई बूंदाबांदी
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक जो प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल है । पवित्र नगरी अमरकंटक में आज नौतपा के तीसरे दिन सुबह से शाम तक घने काले बादल आसमान में छाए रहे तथा दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई ।मौसम कल की अपेक्षा हल्का गर्म रहा । आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । आज का मौसम नमी भरा रहा , फल स्वरुप कुछ समय हल्की ठंडी ठंडी हवाएं चलती रही , इसके चलते पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मौसम खुशनुमा , सुहाना रहा जिससे पर्यटक , तीर्थ यात्री इस सुहाने मौसम का भरपूर आनंद उठाते रहे । नौतपा के दूसरे दिन की अपेक्षा आज हल्की उमस भरी गर्मी महसूस की गई । आज पर्यटक यात्रीगण की आमद कम रही । 10 बजे तक अमरकंटक के नर्मदा तट पर हल्का कोहरा छाया रहा । नौतपा के दूसरे दिवस अमरकंटक में खूब बारिश हुई । ऐसे खुशनुमा मौसम को पाकर पर्यटक , तीर्थयात्री खूब आनंदित हो रहे ।