अनूपपुर :- एक दिन पहले फिर से आए चार हाथियों के समूह द्वारा सोमवार एवं मंगलवार की मध्य रात्रि वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योटार के कुशुमहाई गांव से लगे धनगवां बीट के जंगल में दिन में ठहरते हुए रात होते ही कुसुमहाई,चोई,पचौहा गांव के विभिन्न टोला,मोहल्ला में घूमते हुए कई ग्रामीणों के घरों,बाउंड्री बाल को तोड़ते हुए ग्रामीणों के खेत एवं बांडियों में लगे विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाते मंगलवार की सुबह दूसरे दिन फिर से धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।
विदित है कि चार हाथियों का समूह एक दिन पूर्व एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में पहुंचकर सोमवार की सुबह से धनगवां बीट के जंगल में विश्राम करते हुए दोपहर में सोननदी में स्थित बांध मे नहाने बाद देर रात होने पर कुसुमहाई गांव के झंडीटोला निवासी रणमत सिंह,मिठाईलाल सिंह,सुनील सिंह के घरों पर तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे विभिन्न तरह की सामग्रियों को अपना आहार बनाया इस बीच ग्राम पंचायत धनगवां के दर्रीटोला निवासी हीरावती राठौर के खेत में लगी फसल,पचौहा गांव के निवासी मंगलदीन साहू,रमेश साहू,हीरालाल साहू की पक्की बाउंड्री वॉल को तोड़कर रामप्रसाद शर्मा के खेत में लगे गर्मी वाले धान की फसल को कई घंटे तक खाते रहे ग्रामीणों के हो-हल्ला एवं पटाखा फोड़ने के बावजूद हाथी काफी देर बाद खेत से निकल कर दर्रीटोला,चोई गांव के रामनाथ राठौर,भरतलाल राठौर,बाबूराम राठौर,भगवत राठौर के खेत एवं बांडियों में लगे फसलों,केला एवं गन्ना को अपना आहार बनाते रहे इस बीच दर्रीटोला निवासी अशोक राठौर की बाउंड्री वॉल एवं गेट को भी तोड़कर अपना रास्ता हाथियों ने आगे जाने के लिए बनाया पूरी रात कई गांव के ग्रामीण हाथियों के विचरण को लेकर रात भर जागता रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा के नेतत्व में परि, सहायक अनूपपुर विजय कुमार सोनवानी,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,क्षेत्र के वनरक्षक कोमल सिंह,चरण सिंह सोमवंशी,अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वनरक्षक, सुरक्षाश्रमिकों एवं ग्रामीणों के साथ वनविभाग का गश्ती दल हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क कर रहा था मंगलवार की सुबह होते ही चारों हाथी दूसरे दिन ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से लगे धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर दूसरे दिन विश्राम कर रहे हैं।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर