जैतहरी पुलिस ने अपह्ता बालिका को बेहनाडाबर एवं गुम इसान को थाना परिसर जैतहरी से दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द
जैतहरी : - दिनांक 14.09.22 को सूचनाकर्ता जीतू सिंह गोड़ पिता दददी गोड़ निवासी मुर्रा ने थाना उपस्थितआकर रिपोर्ट किया कि इसकी सबसे छोटी लड़की कुमारी रानू सिंह घर से बैंक जैतहरी जाने का बोल के घर से निकली थी जो बिना बताये कही चली गई है रिपोर्ट पर गुम इसांन क्रमाक 39/22 कायमी किया गया था।
इसी प्रकार दिनांक 12.03.25 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक पुत्रीउक्त दिनांक को बिना बताये घर से कही चली गई है शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक लडकी कोबहला फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
उक्त मामले में जैतहरी पुलिस के व्दारा कार्यवाही करते हुये गुम इसान रानू सिंह का पता तलास किया गया जो नरसिंहपुर में पता चलने पर नरसिंहपुर से तलब कर आज दिनांक 26.05.25 गुम इसांन रानू सिंह गोड़ पिता जीतू सिंह गोड़ उम्र 20 वर्ष निवासी मुर्राटोला थानाजैतहरी को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया तथा इसी प्रकार दिनांक 26.05.25 को अपता बालिका को बेहनाडाबर को विधिवत दस्तयाब कर अपृहता बालिका को उसके परिजनो को विधिवत सुपुर्द किया ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि जय सिंह, सउनि मणिराज सिंह, आर0235 अनिल कोल महिला प्रआर0146 लेखनवती की सराहनीय भूमिका रही ।