रामनगर पुलिस ने लापता नावालिग लड़की को हैदराबाद से दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने लापता नावालिग लड़की को हैदराबाद से दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द


अनूपपुर/रामनगर :- दिनांक 08.04.23 को फरियादी फिरतराम पादव  निवसी राममंदिर रामनगर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.04.2023 को सुबह वह मनेन्द्रगढ काम से चला गया था  l दोपहर करीबन 03.00 बजे जब घर वापस आया तो  पत्नी प्रमिला यादव बताई की लडकी अंजली दोपहर 12.30 बजे से घर में नहीं है l तब से  मैं लड़की की पता तताश आस पड़ोस, रिस्तेदारी, मोहल्ले मे किया l लडकी  का कोई पता नहीं चला l शंका है कि मेरी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है l रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 95/23 धारा 363 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा अपहृता का शीघ्र पता लगाकर दस्तयाब करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया l थाना रामनगर द्वारा अपहृता की तलाश उसके घर के आसपास के रहने वाले लोग तथा सायबर सेल के माध्यम से लगातार करते रहने पर आज दिनांक को अपहृता को हैदराबाद से दस्तयाब माननीय न्यायालय  कोतमा से विधिवत कथन पश्चात  अपहृता को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया ।

         उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी० एस०एल० मरावी, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर० 389 मनोज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी, महिला आर0 317 संगम तोमर, चालक आर0 264 अनिल मरावी एवं सायबर सेल अनूपपुर का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget