कल्याण सेवा आश्रम में श्री श्रीचंद्रदेव भगवान जी का 530वॉ प्रगट्टोट्सव दिवस मनाया गया publicpravakta.com


कल्याण सेवा आश्रम में श्री श्रीचंद्रदेव भगवान जी का 530वॉ प्रगट्टोट्सव दिवस मनाया गया 


ध्वज पूजन , आराध्य श्रीचंद्र भगवान जी का श्रृंगार आरती बाद साधु संतो , भक्तो हेतु रहा विशाल भंडारा 


 श्रवण उपाध्याय

                 

अमरकंटक :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थापित कल्याण सेवा आश्रम में उदासीनाचार्य आराध्य भगवान श्री श्रीचंद्रदेव जी का आज भाद्रपद शुक्ल नवमी तिथि के पावन अवसर पर 530 वॉ प्रगटत्योत्सव दिवस कल्याण सेवा आश्रम में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।

भाद्रपद शुक्ल नवमी तिथि को भगवान श्री श्रीचंद्रदेव जी का प्रगटत्योत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज गुरुवार १२/०९/२०२४ भाद्रपद शुक्ल नवमी के पावन तिथि में उदासीनाचार्य उदासीन संप्रदाय के साधु संत और भक्तगण देश प्रदेश के अनेक स्थानों के आश्रमों में मनाया जाता है । आश्रम में भगवान जी का प्रातः चार बजे रोजाना की तरह पूजन ,आरती की गई उसके बाद पाठ , भगवान का श्रृंगार (पोषाक) आदि बड़े उत्साह पूर्वक किया गया । मंदिर प्रांगण में स्थापित ध्वज में नया ध्वज चढ़ाए जाने के बाद उनकी पूजन , आराधना बाद संकीर्तन , संत प्रवचन आदि कार्यक्रम बाद भगवान श्रीचंद्रदेव जी की विधि विधान से पूजन , आरती और प्रसाद का भोग लगाया जाता है । 

उदासीन संप्रदाय संतो के श्री श्रीचंद्रदेव भगवान आराध्य देव माने जाते है । जिनकी कल्याण सेवा आश्रम मंदिर अंदर मूर्ति स्थापित है जिनकी आज भगवान की भक्त्ति और श्रद्धापूर्वक उदासीन संप्रदाय के संतगण , भक्तजन बड़े ही भावपूर्ण भगवान जी की आश्रम के सभी लोगो द्वारा प्रगटोट्सव दिवस मनाया गया ।

 कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में पूजन पाठ बाद संतो , भक्तो को भगवान का भोग प्रसाद भंडारा आयोजित कर स्वरूची भोज्य कराया गया । कल्याण सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत स्वामी हिमांद्री मुनि जी महाराज ने बताया की श्री श्रीचंद्र भगवान जी की प्रगटत्योत्सव आश्रम में प्रतिवर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । विधि विधान से पूजन अर्चन , हवन , आरती और पूज्य संतो का  आशीर्वचन सत्संग आयोजित भी होता है ।

नर्मदा तट लम्हेटा घाट स्थित आश्रम में बाबा जी ने मनाया श्रीचंद्र नवमी 

परम् पूज्य तपोमूर्ति सदगुरुदेव बाबा श्री कल्याण दास जी महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में भगवताचार्य पूज्य श्री ऋषिराज त्रिपाठी जी महाराज (लखनऊ) के श्रीमुख से त्रिदिवसीय संगीतमय भगवत कथा तदोपरांत उदासीनाचार्य भगवान श्री श्रीचंद्रदेव जी का 530 वॉ प्रगटत्योत्सव अति हर्षोल्लास के साथ लम्हेटा घाट नर्मदा तट गोपालपुर,जबलपुर स्थित श्री कल्याणिका तपोवन में परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज ने उत्साह पूर्वक संतो , भक्तो की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया ।

इसी तरह आश्रम के अनेक स्थानों पर भगवान जी की पूजा आराधना , हवन आदि किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget