जमीन में सो रही वृद्धा को जहरीले करैत साँप ने काटा, जिला चिकित्सालय में भर्ती publicpravakta.com


जमीन में सो रही वृद्धा को जहरीले करैत साँप ने काटा, जिला चिकित्सालय में भर्ती 


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- विगत रात जमीन में सो रही 70 वर्षीय वृद्धा को अत्यंत जहरीले करैत(डंडाकरायल)प्रजाती के सर्प ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा निजी साधन से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किया जहां चिकित्सकों के प्रयास पर वृद्धा की जान बच सकी वृद्धा जिला चिकित्सालय में भर्ती रहकर उपचार करा रही है।

            घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चचाई थाना अंतर्गत विवेकनगर निवासी 70 वर्षीया तेरसियाबाई कोल पति सुखलाल कोल जो परिवार में अन्य रिश्तेदारों के घर आने के कारण घर के अंदर जमीन में बिस्तर लगाकर बुधवार की रात खाना-पीना खाने बाद सोई रही है तभी बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात 3 बजे घर में घुसे अत्यंत जहरीले करैत (डंडाकरायल) प्रजाति के दो सांपों में से एक सर्प ने बाएं हाथ के बाह के अंदर कखरी में घुसकर काट लिया जिससे वृद्धा अत्यंत गंभीर होकर बेहोश हो गई जिसे परिजनों द्वारा निजी साधन से गुरुवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर डिप्यूटी डॉक्टर को दिखाने बाद ड्यूटी डॉ,विशाल डाबर,डॉ,एनपी मांझी के निरंतर उपचार एवं प्रयास के कारण वृद्धा को होस आ सका जो अब खतरे से बाहर होकर अपना उपचार कर रही है परिजनों द्वारा घर के अंदर खोजबीन करने पर दो नग अत्यंत जहरीले करैत (डंडाकरायत)सर्प के दिखने पर उन्हें बाहर किया।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget