चचाई पुलिस ने 02 नाबालिक बालिकाओं को कर्नाटक प्रांत से किया दस्तयाब publicpravakta.com

 


चचाई पुलिस ने 02 नाबालिक बालिकाओं को कर्नाटक प्रांत से किया दस्तयाब 


अनूपपुर/चचाई :- दिनांक 01/07/24 को सूचनाकर्ता ने थाना चचाई में रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/06/24 को मेरी बहन जिसकी उम्र 16 वर्ष है उसकी सहेली जिसकी उम्र 17 साल है वह मेरे घर दोपहर में घूमने आई थी मैं दोपहर में खाना खाकर सो गया था शायं 04.00 बजे सोकर उठा देखा तो मेरी बहन व उसकी सहले दोनों घर में नहीं थीं कहीं चली गयी थीं तब दोनों की पता तलाश गांव में तथा अनूपपुर रेल्वे स्टेशन एवं रिश्तेदारी में किया किन्तु दोनों का कोई पता नहीं चल रहा है रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध क्र० 158/24 धारा 363 ताहि0 कायमी कर विवेचना हेतु डायरी सउनि० कमलेश सिंह को दिया गया उपरोक्त दोनों बालिकाओं के मोबाईल का लोकेशन सायबर सेल अनूपपुर से प्राप्त किया गया जिनका लोकेशन कर्नाटक प्रांत में होना पाया गया उपरोक्त दोनों नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी चचाई व्दारा सउनि० कमलेश सिंह चौहान आरक्षक 339 नितेश साहू, महिला आरक्षक 210 अनामिका व्दिवेदी को कर्नाटक प्रांत मुताबिक मोबाईल लोकेशन के भेजा गया जो दोनों नाबालिक बालिकाओं को ग्राम कमंडलगुंडी थाना जगलूर जिला दावणगेरे (कर्नाटक) से दिनांक 10/09/2024 को दस्तयाब किया जाकर थाना चचाई लाया गया पूछताछ पर दोनों गुमसुदा बालिकाओं व्दारा मजदूरी करने अपनी स्वेच्छा से घर में बिना बताये चले जाना बतायी जो कोई संज्ञेय अपराध का घटित होना नहीं पाये जाने से दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्दगी में दिया गया । गुमसुदा बालिकाओं के प्राप्त होने पर उनके परिजनों में काफी हर्ष व्याप्त है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget