दो युवकों को नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन सैकड़ा के लगभग टैबलेट जप्त
अनूपपुर :- मेडिकल स्टोर में बिकने वाली सिरप एवं नशीली दवाओं को लेकर युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में समाता जा रहा है। बताया जाता है कि बुढ़ार, शहडोल एवं मनेंद्रगढ़ से बड़े पैमाने पर नशे की खेप लाकर क्षेत्र भर में युवा पीढ़ी को बेचकर अवैध कमाई की जा रही है। रामनगर थाना अंतर्गत अनूपपुर की ओर से नशीली दवा लेकर आ रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 290 नग टैबलेट 29 पत्ते जो की कुल 2900 एमजी के साथ में एक दो पहिया वाहन को जप्त कर धारा 8बी 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
रामनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय दीपक पाल पुत्र राकेश पाल निवासी वार्ड नंबर 3 काली बस्ती राजनगर एवं 27 वर्षीय दुर्गा प्रसाद उर्फ मोहन कोल पुत्र लालमन कोल 27 वर्ष वार्ड नंबर 2 न्यू डोला राजनगर दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 एम क्यू 8137 से अनूपपुर की ओर से नशीली दवाएं लेकर आने की सूचना पर केरहा नाला के पास घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ते हुए तलाशी ली गई। जिनके कब्जे से कब्जे से 290 नग टैबलेट 29 पत्ते जो की कुल 2900 एमजी की है। साथ ही वाहन को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 8बी 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।