संत मंडल समीक्षा बैठक में फॉरेस्ट विभाग ने रुद्रगंगा में इको फ्रेंडली कुटिया कार्य दस दिवस में होगा पूर्ण publicpravakta.com


संत मंडल समीक्षा बैठक में  फॉरेस्ट विभाग ने रुद्रगंगा में इको फ्रेंडली कुटिया कार्य दस दिवस में होगा पूर्ण  


रुद्रगंगा फक्कड़ बाबा की बन रही  इकोफ्रेंडली कुटिया जिस पर संतो की है पूरी नजर 


  श्रवण उपाध्याय

  अमरकंटक  :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में रुद्रगंगा स्थल पर अनेक वर्षों पुराना फक्कड़ बाबा की कुटिया फॉरेस्ट विभाग ने सुबह लगभग चार बजे पहुंच अचानक उखाड़ फेंका था जिस पर अमरकंटक साधु समाज व शिष्य भक्तगण काफी नाराजगी जताई थी और आवेदन दे मांग भी रखी थी । जिस पर जिला कलेक्टर महोदय जी ने आश्वाशन दे कहा की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी साथ ही रुद्रगंगा स्थल पर नया इको फ्रैंडली कुटिया का जल्द निर्माण भी कराया जायेगा । जांच टीम भी अपना निर्वहन कार्य कर रही और फॉरेस्ट विभाग द्वारा भी कार्य कराया भी जा रहा । इसी से संबंधित आज पुनः समीक्षा बैठक कल्याण सेवा आश्रम के पुस्तकालय में अमरकंटक के संत समिति मंडल ने फॉरेस्ट विभाग के एस डी ओ और रेंजर की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से चर्चा की गई की इको फ्रैंडली कुटिया कब तक तैयार हो पाएगी तथा जो कुटिया अंदर मां नर्मदा जी की स्थापित मूर्ति काले पत्थर की खंडित की जा चुकी है उसे दूसरी लाने में कितना समय लगेगा । रुद्रगंगा में जो ईको फ्रेंडली का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है उसमे गति नही है जिस पर साधु समाज ने समय निर्धारण की बात रखी जिस पर फॉरेस्ट विभाग के रेंजर ने दस दिवस काल में पूर्ण करने की बात कही । उपस्थित पुष्पराजगढ़ फॉरेस्ट एस डी ओ ने आश्वासन दे कहा की जल्द कार्य पूर्ण होंगे और मां नर्मदा जी की मूर्ति भी जल्द आर्डर से बनवाकर मंगवाई जायेगी । रुद्रगंगा फक्कड़ आश्रम की सीमाओं का भी फेंसिंग लगाकर साथ ही साथ कार्यपूर्ण किया जाय इसे भी विभाग ने पूर्ण करने की बात कही । इको फ्रैंडली हो रहे कार्य पर सभी संत गण, भक्त गणों की रोजाना नजर बनी हुई है । बीच बीच में अधिकारीगण भी स्थल पर मुलाखात हो जाने पर चर्चा कर बेहतर बनाने की जिज्ञासा संत गण करते आ रहे है । आज के इस बैठक में मुख्यरूप से संतो में श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज ( शांति कुटी ) , स्वामी धर्मानंद जी महाराज (कल्याण सेवा आश्रम) , स्वामी लवलीन महाराज (परमहंस धारकुंडी आश्रम) , महंत हनुमान दास जी महाराज (शिवगोपाल आश्रम) नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी , संत नाथ बाबा , प्रवीण जी , पुष्पराजगढ़ एसडीओ फॉरेस्ट प्रदीप खत्री , फॉरेस्ट रेंजर अमरकंटक व्ही के श्रीवास्तव , दिनेश साहू , शिव खैरवार , पत्रकारगण आदि लोग आज के समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget