नगर परिषद अमरकंटक द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन उपयोग पर चालानी कार्यवाही
अमरकंटक :- पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद द्वारा अमानक स्तर की प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर आज विशेष कार्यवाही की गई। नर्मदा तट क्षेत्र में दुकानदारों एवं व्यवसायियों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर परिषद के दल ने बाजार क्षेत्र में दबिश देकर पॉलिथीन जप्त की और संबंधित दुकानदारों पर चालान जारी किए।
नगर परिषद दल ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र प्लास्टिक थैलियों का उपयोग तत्काल बंद करने की समझाइश दी गई।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा तट के 100 मीटर के दायरे में प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग सख्ती से प्रतिबंधित है, बावजूद इसके कुछ दुकानदार ग्राहकों को पॉलिथीन थैलियों में सामग्री प्रदान कर रहे थे। आज की कार्यवाही के दौरान अमानक पॉलिथीन जप्त की गई और चालानी कार्रवाई की गई।
नगर परिषद अमरकंटक की कार्रवाई करने वाले दल में मनीष विश्वकर्मा, उमाशंकर परमार, राम डोंगरे, ध्रुव कुमार झारिया आदि सदस्य शामिल रहे।


