जहरीला कोदो-कुटकी का पेज पीने से पति-पत्नी एवं बालक बेहोश , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती,तीनों की हालत खतरे से बाहर publicpravakta.com


जहरीला कोदो-कुटकी का पेज पीने से पति-पत्नी एवं बालक बेहोश , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में भर्ती,तीनों की हालत खतरे से बाहर


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक : - मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर , जनपद पंचायत करंजिया , जिला डिंडोरी निवासी एक दंपती और एक बालक को जहरीला पेज पीने ( भोजन) खाने से बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धमनी तेकाम (45 वर्ष) , उनकी पत्नी चंद्रावती तेकाम (40 वर्ष) तथा पड़ोसी बालक आयुष (4 वर्ष) ने आज सुबह घर में तैयार कोदो-कुटकी अनाज का पेज पिया(भोजन खाया)  था । सेवन के लगभग एक घंटे बाद तीनों को उल्टियां , जी मिचलाना और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे । स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लेकर पहुंचे , जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. शशांक परस्ते एवं डॉ. सुनील सिंह ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया ।


डॉ. परस्ते ने बताया कि “तीनों ही मरीज अब खतरे से बाहर हैं , किंतु एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी में रखा गया है । आगे और बेहतर जांच एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जाएगा ।”

वहीं डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि “महिला को उल्टियां हो रही थीं , पेज शरीर के अंदर तक पहुंच गया था , फिर भी स्थिति सामान्य है । तीनों मरीजों को सतत देखरेख में रखा गया है ।”

भर्ती मरीज धमनी तेकाम ने बताया कि उन्होंने सुबह स्वयं घर पर कोदो-कुटकी का पेज बनाया था । उसी को खाने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई । उन्होंने कहा — “हमें यह नहीं पता था कि कोदो-कुटकी जहरीला हो गया है ।”

ग्रामीण अंचलों में कोदो-कुटकी किसानों , मजदूरों और श्रमिक वर्ग के भोजन का प्रमुख हिस्सा माना जाता है । यह पोषक और पारंपरिक अनाज सामान्यतः सुरक्षित होता है , परंतु किसी कारणवश इस बार इसका जहरीला होना गंभीर चिंता का विषय है । विशेषज्ञों का मानना है कि यह अनाज के अनुचित भंडारण या फफूंदजनित संक्रमण के कारण विषैला हो सकता है ।

फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में चिकित्सक दल तीनों मरीजों की गहन निगरानी में सतत उपचार किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget