रामनगर पुलिस ने बस स्टैंड सेमरा के पास जुआ खेलते पांच जुआरियो को किया गिरफ्तार
रामनगर :- दिनांक 14.10.2025 को थाना प्रभारी रामनगर द्वारा देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मेन रोड के किनारे बस स्टैंड सेमरा में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की गई, जहां 05 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी –1 सोहन पुरी पिता राममितन पुरी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री।2. घनश्याम उर्फ लाला जोगी पिता बालक नाथ जोगी, उम्र 30 वर्ष, निवासी फतकोना।3. गुलाबदास चौधरी पिता बिहारीलाल चौधरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी सेमरा।4. रामनरेश द्विवेदी उर्फ गोतू पिता शिवप्रसाद द्विवेदी, निवासी सेमरा5. गौरव उपाध्याय पिता बिहारीलाल उपाध्याय, उम्र 28 वर्ष, निवासी सेमरा।
आरोपियों के कब्जे से ₹2250 नगद राशि एवं ताश के पत्ते मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 266/25 धारा 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।