बिजुरी पुलिस ने पांच जुआरियो को किया गिरफ्तार
बिजुरी :- मुखबिर सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 14/10/2025 को काली मंदिर के पास बिजुरी में जुआ का फड लगाकर जुआ खेलते पाए जाने से रेड कार्यवाही कर जुआडियान धर्मदास उर्फ बब्बू बंसल पिता प्रेमलाल बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 छतहा मोहल्ला,मंगल कोल पिता राजेन्द्र प्रसाद कोल उम्र 22 वर्ष,देवा कोल पिता पंचू कोल उम्र 22 वर्ष,मनोज कुमार कोल पिता बैजनाथ कोल उम्र 26 वर्ष ,हूपलाल कोल पिता कंधी कोल उम्र 20 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं 11 काली मंदिर बिजुरी में थाना बिजुरी के फड व पास कूल 1125 रुपये नगदी ताश के 52 पत्ते धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास सिंह , सउनि प्रभाकर पटेल , आर लक्ष्मण डांगी, आर. रवि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।