गौरेला के परमशांति धाम आश्रम में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक होगा भव्य हिंदू सम्मेलन publicpravakta.com


गौरेला के परमशांति धाम आश्रम में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक  होगा भव्य हिंदू सम्मेलन


आकाश पवार 


जीपीएम :-- गौरेला के परमशांति धाम आश्रम में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक  होगा भव्य हिंदू सम्मेलन  का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह पांच दिवसीय आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा, धर्म जागरण और सनातन संस्कृति के पुनरोद्धार को समर्पित होगा।


आयोजन समिति के अनुसार, सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध संत-महात्माओं, धार्मिक विद्वानों और श्रद्धालुओं का समागम होगा। इस कार्यक्रम में *साध्वी दीदी प्रज्ञा भारती, *साध्वी हरिप्रिया आराधना और बाल विदुषी विजया उरमलिया* विशेष रूप से शामिल होंगी और प्रेरणादायक प्रवचनों और आध्यात्मिक संदेशों से लोगों के हृदय में नई चेतना का संचार करेंगी।


कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन सुबह *प्रवचन,मंगल आरती* और बच्चों के सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में धर्मशास्त्र आधारित प्रवचन सत्र और शाम को रामलीला  के माध्यम से सनातन संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी।


आश्रम प्रबंधक स्वामी परमात्मानंद जी गिरी ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता और धार्मिक जागरूकता का प्रसार करना है। साथ ही युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ना भी इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य है।


आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं, नागरिकों और धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और धर्म, संस्कृति व राष्ट्र के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएं।


पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में *मानस मंडली,राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता,* जैसे विशेष कार्यक्रम भी रखे गए हैं। आयोजन के सफल संचालन के लिए परमशांति धाम और स्वयंसेवकों की टीम तैयारी में जुटी हुई है। परमशांति धाम आश्रम परिसर को सुंदर रूप से सजाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget