बिजुरी पुलिस ने फरार चल रहे 04 वसुली गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर् रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में बिजुरी पुलिस के द्वारा महिला संबंधी मामलो में जारी वसुली गिरफ्तारी वारंटो की तामीली की गई जिसका विवरण इस प्रकार है –
01. माननीय न्यायालय अमनदीप छाबडा सिविल कोर्ट कोतमा के न्यायालय से जारी एमजेसीआर 245/2024 धारा 125(3) हिन्दु गोद रखरखाव अधि. के वसुली वारंटी राजकुमार नट पिता भरत नट निवासी डोंगरिया को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
02. माननीय न्यायालय अमनदीप छाबडा सिविल कोर्ट कोतमा के न्यायालय से जारी एमजेसीआर 336/2025 धारा 125(3) हिन्दु गोद रखरखाव अधि. के वसुली वारंटी बल्दू साहु पिता मंशाराम साहु उम्र 45 वर्ष निवासी दारगांव थाना लोहारा जिला कबीरधाम छ.ग. को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
03. माननीय न्यायालय अमनदीप छाबडा सिविल कोर्ट कोतमा के न्यायालय से जारी एमजेसीआर 343/2024 धारा 125(3) हिन्दु गोद रखरखाव अधि. के वसुली वारंटी सुमेर सिंह गोंड पिता धरमपाल सिंह गोंड निवासी डोंगरिया छोट को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
04. माननीय न्यायालय अमनदीप छाबडा सिविल कोर्ट कोतमा के न्यायालय से जारी एमजेसीआर 345/2024 धारा 125(3) हिन्दु गोद रखरखाव अधि. के वसुली वारंटी सुमेर सिंह गोंड पिता धरमपाल सिंह गोंड निवासी डोंगरिया छोट को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
इस प्रकार बिजुरी पुलिस द्वारा कुल 04 वसुली गिरफ्तारी वारंट जो महिला संबंधी प्रकरणो में जारी किये गए थे,की तामीली की गई ।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी निरी विकास सिंह , सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रजापति,प्र.आर. बसन्त कोल, आर. सुनील यादव, आर. राकेश ,आर अभिषेक शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

