विचरण करते खांड़ा पहुंचा भालू,वन विभाग कर रहा निगरानी publicpravakta.com


विचरण करते खांड़ा पहुंचा भालू,वन विभाग कर रहा निगरानी


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- अनूपपुर तहसील थाना एवं वन परिक्षेत्र के खांड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह विचरण करते हुए एक वन्यप्राणी भालू प्रवेश कर गया जिसकी सूचना मिलने पर अनूपपुर वनविभाग का मैदानी अमला भालू के विचरण क्षेत्र में पहुंचकर निरंतर निगरानी करते हुए भालू को ग्रामीण क्षेत्र से जंगल की ओर भेजने की कोशिश कर रहा है यह भालू शुक्रवार की सुबह कोदैली,रामपुर गांव की सीमा के मध्य कठना नदी के किनारे से खांडा गांव में चंद्रभूषण मिश्रा के खेत एवं खेत से लगे मुख्य मार्ग के किनारे तेलरी तालाब के समीप पहुंचकर झाड़ियो में कुछ देर छिपकर बैठा रहा झाड़ियो से निकलकर पटाखा फोडने पर कठना नदी की ओर जाकर फिर वापस खांडा गांव के ठाकुरबाबा,अमरहाई तालाब एवं अस्पताल, हाईस्कूल के मध्य विचरण कर रहा है भालू के विचरण की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसे वनविभाग के द्वारा भालू से दूर रखा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget