शादी का झांसा देकर नवयुवती के साथ दुराचार का फरार आरोपी मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ) से कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा एस.डी.ओ.पी. सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 20 वर्षीय नवयुवती को शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी पीयुष पाण्डेय पिता पप्पू पाण्डेय उम्र करीब 19 साल निवासी ग्राम सेमरा थाना रामनगर जिला अनूपपुर को मनेन्द्रगढ (छत्तीसगढ) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.09.2025 को 20 वर्षीय नवयुवती के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम से नवयुवती की पीयुष पाण्डेय निवासी सेमरा अनूपपुर से दोस्ती होने के बाद पीयुष पाण्डेय ने शादी करने का कहकर दो बार दुराचार किया और शादी की बात कहने पर अलग समाज और जाति का होने से शादी करने से मना कर दिया, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 454/25 धारा 69 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया गया।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा उक्त प्रकरण में फरार आरोपी पीयुष पाण्डेय को मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ) से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पीयुष पाण्डेय शासकीय इंजीनियरिंग कालेज छतवई जिला शहडोल से माईनिंग में इंजीनियरिंग का छात्र है।

