शासकीय कर्मचारियों के लिए अल्प विराम परिचय कार्यशाला संपन्न मानवीय मूल्यों और खुशी व संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक publicpravakta.com


शासकीय कर्मचारियों के लिए अल्प विराम परिचय कार्यशाला संपन्न


मानवीय मूल्यों और खुशी व संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक


अनूपपुर  :- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से राज्य आनंद संस्थान,आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके जीवन कार्यों में सकारात्मकता बढ़ाने की दृष्टि से प्रदेशभर में अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित हो रही है, इसी श्रृंखला में दिनांक 23 सेप्टेम्बर 2025  को कोतमा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित हुई, 

कार्यशाला का प्रारंभ मंचासिन अतिथियों द्वारा सरस्वती माँ  पूजन के साथ शुभारंभ किया गया कार्यशाला मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा  brcc कोतमा अजय साह,  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सरिमान साकेत, संतोष कुमार तिवारी मास्टर ट्रेनर  एवं जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान , श्रीमती नेहा तिवारीआनंद विभाग , रामकुमार राठौर मास्टर ट्रेनर आनंद विभाग मंचासीन रहे। 


 प्रेरणा गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया,स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की भूमिका मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक साकेत जी ने प्रस्तुत की। जनपद सीईओ कोतमा  ने कहा कि  खुशी,प्रसन्नता,उत्साह के साथ साथ इसी खुशी और आनंद के साथ हम लोग हमारे दैनिक जीवन के कार्यों को बड़े ही मनोयोग से करते हैं तो हमारे कार्यों में और निखार आता है आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में शांति बहुत जरूरी है और आनंद विभाग द्वारा यह कार्य सभी शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए किया जा रहा है जिससे हम लोग प्रसन्न होकर कार्य में रुचि ले सके।

कार्यशाला में संतोष तिवारी ने अल्पविराम का लक्ष्य है लोगों के जीवन में आनंद की अनुभूति के प्रसार और उन्हें उस मार्ग पर सतत रूप से चलने के लिए प्रेरित करना आदि बताया।

श्रीमती नेहा तिवारी ने बताया की अल्पविराम एक ऐसी गतिविधि है जिसके माध्यम से जीवन में सकारात्मक सोच विकसित होती है । कार्यशाला में  रामकुमार राठौर मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल , विभिन्न प्रकार के प्रेरणा युक्त वीडियो तथा आनंद की अनुभूति विषय के परिचय  सत्र संचालित किए गए। अंत में सेवा पखवाड़ा के तहत सभी उपस्थित प्रशिक्षकों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget