रामनगर पुलिस ने भलमुड़ी बालक स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों एवं कानूनों की दी महत्वपूर्ण जानकारी
अनुपपुर/रामनगर :- राजनगर स्थित भलमुड़ी बालक स्कूल में रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा बच्चों को यातायात नियमों एवं कानूनों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पूर्व वाहन नहीं चलाने और नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध प्रावधानित कानूनी कार्यवाही के बारे में विस्तार से समझाया।
साथ ही 18 वर्ष से कम आयु में लागू विभिन्न कानूनों की जानकारी भी दी गई, जिससे छात्र अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षा, करियर मार्गदर्शन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका थाना प्रभारी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्र आर सनत द्विवेदी भी शामिल रहे।
यह कार्यक्रम बच्चों को सुरक्षित यातायात, सही उम्र में वाहन संचालन तथा भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करने का संदेश लेकर संपन्न हुआ।


