सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘ जल का महत्व’’ विषय पर कार्यशाला सम्पन्न publicpravakta.com


सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘ जल का महत्व’’ विषय पर कार्यशाला सम्पन्न


अनूपपुर :-  भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनूपपुर की पहल पर आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक अनूपपुर में ‘‘ जल का महत्व’’  विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।  


इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के सदस्य अशोक त्रिपाठी  ने बताया कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा में प्रत्येक दिन सेवा गतिविधि का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जाएगा, जो अलग-अलग विधाओं पर अलग-अलग सेवा कार्य को संचालित करेगी।   


कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी सहायक विकास मोदनवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य  एस के मिश्रा ने विद्यार्थियों को जल के महत्व , जल के संरक्षण एवं संवर्धन ,जल का उचित उपयोग करने की सलाह दी। 


कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन  डॉ. वीके मालवी द्वारा किया गया। कार्यशाला में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य तथा विद्यालय के शिक्षक, छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget