नगर पालिका पसान क्षेत्र में चलाया गया स्वक्षता अभियान
पसान :- नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्रा॑तर्गत एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान वार्ड क्रमांक 09/18 एटीएम चौक के पास, जिला सहकारी बैंक के पास भारतीय स्टेट बैंक के पास में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह, भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी, पार्षद 13 दीपक यादव, पार्षद 18 इंद्रलाल केवट, बिलाल अहमद मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो, स्वच्छता नोडल/उपयंत्री अविनाश मरकाम, सहायक स्वच्छता नोडल फयाज अहमद, स्वच्छता प्रभारी अजीत लालपुरी व अन्य कर्मचारी, नागरिकगण एवं आईसी गतिविधियों अंतर्गत कार्यरत शुभम समाजसेवी संस्थान एनजीओ के जनप्रतिनिधि कर्मचारी उपस्थित रहे।