अनूपपुर में भव्य गरबा महोत्सव 27 व 28 सितंबर को
अनूपपुर :- नवरात्रि के शुभ अवसर पर अनूपपुर जिले के राघव डांस अकैडमी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दिलदार धमाल डांडिया सीजन 10 नवरात्रि के अवसर पर 27 एवं 28 सितंबर को भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अनूपपुर नगर के इंदिरा तिराहा स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में होगा। इसी तारतम्य में राघव डांस अकैडमी ग्रुप शिवरतन वर्मा एवं दीपक पटेल द्वारा डांडिया आयोजन का पोस्टर लॉन्च किया गया।