दुर्गा पंडालों में गूँजे यातायात जागरूकता के स्वर – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जनजागरूकता अभियान जारी publicpravakta.com


दुर्गा पंडालों में गूँजे यातायात जागरूकता के स्वर – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जनजागरूकता अभियान जारी


अनूपपुर : – नवरात्र पर्व पर भक्ति और आस्था के बीच *यातायात पुलिस अनूपपुर* ने भी सुरक्षा और सजगता का संदेश पहुँचाया।दुर्गा पंडालों में पहुँचकर पुलिसकर्मियों ने भक्तजनो को *यातायात नियमों के महत्व* से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में श्रद्धालुओं को बताया गया कि—

हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना सिर्फ़ नियम नहीं, जीवन रक्षा का संकल्प है। 

नाबालिग वाहन चालक दुर्घटना का बड़ा कारण हैं, माता-पिता इस पर रोक लगाएँ।

शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं और दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ है।


यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की कि *“जितनी आस्था माँ दुर्गा में रखें, उतनी ही आस्था यातायात नियमों के पालन में भी रखें।”*


पंडालों में पहुँचे श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना की और यातायात नियमों का पालन करने का वचन दिया।

*यातायात पुलिस अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget