शंकर सेना अनूपपुर द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण
पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर गुरुदेव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में किया गया वृक्षारोपण
अनूपपुर :- करौली शंकर महादेव कानपुर पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर गुरुदेव जी के 61 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी विद्यालय में शंकर सेना अनूपपुर( शहडोल संभाग) के द्वारा 4 अगस्त 2025 को वृहद वृक्षारोपण विद्यालय के छात्राओं के साथ मिलकर किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार श्रीमती सुचिता शर्मा एवं शिक्षक गण तथा शंकर सेना दरबार के भक्त उपस्थित रहे। इस अवसर पर शंकर सेना जिला अध्यक्ष राजेश सिंह एवं युवा सहयोगी डॉ आशीष यादव, सचिन जायसवाल ने संदेश दिया की एक पेड़ बच्चों के नाम से जो यह वृक्षारोपण किया जा रहा है यह पर्यावरण को आने वाले भविष्य में जहां संतुलित करेगा वही बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर होगा ।वृक्षारोपण के दौरान सभी बच्चों को संदेश दिया गया कि वह अपने-अपने नाम से लगाए गए पौधों की निगरानी करें और जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते हैं तब तक उनकी सेवा करें ।