सावन के अंतिम सोमवार को भालूमाड़ा भालूमाड़ा, पसान में निकाली गईं भव्य कावड़ यात्रा publicpravakta.com


सावन के अंतिम सोमवार को भालूमाड़ा भालूमाड़ा, पसान में निकाली गईं भव्य कावड़  यात्रा


भालूमाड़ा :- सावन के अंतिम सोमवार पर अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा  पषान वार्ड नंबर 9 17 18 वअन्य वार्डों के से सामूहिक रूप से महिलाओं व पुरुष द्वारा निकली भावय कावड़  यात्रा पिपलेश्वर शिव मंदिर से भ्रमण करते हुए केवई नदी से जल  भरकर जलभिषेक  के लिए नगर भ्रमण शुरू हुई भालूमाड़ा पवन मास के चौथे और अंतिम सोमवार के अवसर पर आज भालूमारा की धार्मिक भावनाओं की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली भोलेनाथ की भक्ति में लीन नगर की सैकड़ो महिलाएं व पुरुषों ने राम जी व हनुमान मंदिर परिसर से भाव पदयात्रा निकाल कर हनुमान दफाई गेस्ट हाउस होते हुए अमन चौक शिव मंदिर मैं जलाभिषेक कर आराधना की 12:00 दोपहर आरंभ हुई इस भक्ति में पदयात्रा में महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सर पर पवित्र जल से भरे लोटे लिए व कंवर श्रद्धा के साथ हर हर महादेव के जयकारे लगाती हुई आगे बढ़ी पदयात्रा पूरे नगर के  मंदिरों में जलभिषेक करते हुए भक्ति में इस यात्रा में सावन के अंतिम सोमवार को लेकर महिलाओं व पुरुष विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिला इस अवसर पर महिलाओं व पुरुषों ने सभी को सावन की शुभकामनाएं और लोकगीतों के मधुर स्वर से वातावरण को शिव मैं शिवमय बना दिया इस आयोजन मैं महिला पुरुष मिलकर  हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु रहे श्रद्धा समर्पण और सामाजिक एकता का प्रतीक बनी यह पत्र पदयात्रा भालूमारा की धार्मिक चेतना का प्रमाण बन गई सावन के अंतिम सोमवार को समर्पित आयोजन नगर वासियों के लिए एक प्रेरणास्पत मिसाल भी बना

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget