अमरकंटक में अंतिम सावन सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब, छः घंटे तक लगा रहा जाम publicpravakta.com


अमरकंटक में अंतिम सावन सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब, छः घंटे तक लगा रहा जाम


अंतिम श्रावण सोमवार को क्षेत्रीय विधायक फूंदेलाल सिंह मार्को ने नर्मदा जल ले जालेश्वर महादेव में चढ़ाया । 


पुष्पराजगढ़ विधायक के साथ चला बाबा भोलेनाथ का रथ पहुंचा अमरकंटक होते हुए जालेश्वर धाम ।


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज सावन महीने का आखिरी चौथा सोमवार होने के कारण अमरकंटक के चारों दिशाओं से हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण , कांवड़िए , पर्यटकगण भारी तादात में लोगों की भीड़ पहुंची । उद्गम स्थल , नर्मदा मंदिर दर्शन और जालेश्वर धाम में लंबी लंबी कतारों में श्रद्धालु , दर्शनार्थी खड़े नजर आए । 

श्रावण मास के प्रत्येक पावन दिवस पर भक्तों और कांवड़ियों की बहुतायत संख्या में लोगों की भीड़ बनी रही । आज अमरकंटक ने लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं की रही होगी । शासन प्रशासन भी चाक चौबंद नजर बनाए रखा । 

नगर पालिका कार्यालय   द्वारा पूरे नगर में साफ सफाई और जल की आपूर्ति की समुचित व्यवस्था भीड़ भाड़ क्षेत्र में बनाए हुए रखा गया । 



सावन माह के आखिरी श्रावण सोमवार को क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एक दिवस पूर्व पुष्पराजगढ़ से पैदल सपरिवार चलते हुए , नगर तथा आसपास के क्षेत्रीय श्रद्धालुजन , प्रेमियों ने बोल बम नारों के साथ बाबा भोलेनाथ रथ के साथ सभी ढोल नगाड़ों की धुन और भजन संगीत के साथ चलते हुए आज सोमवार को नर्मदा उद्गम पहुंच पूजन अर्चन कर मंदिर दर्शन बाद नर्मदा जल कलश में लेकर जालेश्वर धाम पैदल चलकर जालेश्वर धाम पहुंच जलाभिषेक किए । 


अमरकंटक के मंडलम अध्यक्ष श्याम लाल सेन ने बताया कि अंतिम सोमवार के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में रविवार 03 अगस्त को प्रातः 10 बजे शंकर मंदिर राजेंद्रग्राम मंदिर से बाबा भोलेनाथ की दिव्य एवं भव्य पदयात्रा कांवड़ियों के साथ प्रारंभ की गई । यह यात्रा विभिन्न ग्रामो से होते हुए एक रात्रि पोंडकी विश्राम के बाद सुबह प्रातः पुनः यात्रा प्रारंभ कर अमरकंटक पहुंच मंदिर में  पूजन अर्चन बाद , नर्मदा कुंड से पवित्र जल लेकर सोमवार को पैदल चलकर जालेश्वर धाम पहुंच जलाभिषेक किया गया उसके बाद विशाल नगर भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget