रामनगर पुलिस ने जुआ खेलते 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार, ₹11,120 नगद बरामद
रामनगर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 04 अगस्त 2025 को थाना रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पौराधार क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और कृष्ण कुमार यादव, पिंकू सिंह एवं संजय श्रीवास्तव सभी निवासी राजनगर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से ₹11,120 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 212/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एचसी सनत द्विवेदी, एचसी अमित पटेल, एचसी निरंजन खलखो, आर अनुराग सिंह एवं आर अनुराग भार्गव की सक्रिय भूमिका रही।