सावन माह के आखिरी सोमवार के दिन अमरकंटक से बमलेश्वर धाम के तक आयोजित हुई कांवड़ यात्रा
मैकल पर्वत के गोद में बसा बावनगढ़ आस्था प्रकृति और संस्कृति का संगम - हीरा सिंह श्याम
पूज्य जगत गुरु मॉउली सरकार, भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने किया कांवड़ यात्रा का किया नेतृत्व
आदर्श मिश्रा
अनूपपुर/अमरकंटक :- पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, शिवाजी वीर युवा संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक से मां नर्मदा के दर्शन उपरांत जल लेकर पवित्र मां नर्मदा के जल को बावनगढ़ प्रसिद्ध बमलेश्वर धाम तक की पैदल यात्रा कावड़ लेकर हजारों की तादाद में श्रद्धालु सम्मिलित होकर शाम 4:00 बजे पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन उपरांत ,जलाभिषेक किया गया।
इस पवित्र कावड़ यात्रा में न केवल पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मिलित हुए उनके साथ-साथ पूरे जिले से हजारों की तादाद में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।