अमरकंटक क्षेत्र में दिखा सनातन का भव्य रूप, बोल बम के साथ अमरकंटक से निकली कांवड़ियों की यात्रा
बमलेश्वर धाम बावनगढ़ में किया जलाभिषेक
बोल बम के नारों से गूंजा पुष्पराजगढ़ का आदिवासी अंचल
नर्मदा अंचल वीर शिवाजी युवा संगठन हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली के नेतृत्व में निकली बोल बम यात्रा
अनूपपुर :- पवित्र नगरी अमरकंटक में सावन के पावन अवसर पर 4 अगस्त 2025 को सुबह 6:00 पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा उद्गम स्थल से बमलेश्वर धाम बावनगढ़ के लिए बोल बम कावड़ यात्रा नर्मदा अंचल वीर शिवाजी युवा संगठन हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली के नेतृत्व में मां नर्मदा की पूजा करने के पश्चात यात्रा अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान की। इस यात्रा में लगभग 2 से 3 हजार लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। आदिवासी परंपरा को सजोये हुए इस यात्रा के विहंगम दृश्य को देखने लायक था जनजातीय क्षेत्र में इस यात्रा से दिखा सनातन का भव्य रूप ।
45 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे बमलेश्वर धाम बावनगढ़
बोल बम कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों ने नर्मदा जल लेकर 45 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बमलेश्वर धाम बावनगढ़ पहुंचे ।मैकल पर्वत के वादियों में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंच कर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जगह-जगह पर यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
अमरकंटक निकली बमलेश्वर धाम बावनगढ़ के लिए कावड़ यात्रा का ग्राम पंचायत अमरकंटक पोड़की , मुंडाकोना भंवरिया, लालपुर, बिजौडी, पमरा ,भरनी ,ताली, दोनिया, बटकी, जामकछार, मिर्चा, दादर तथा अन्य स्थानों पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया यात्रा में शामिल शिव भक्तों को सभी लोगों ने भरपूर समर्थन दिया फूल मालाओं से जहां उनका स्वागत हुआ तो वही चाय नाश्ते की व्यवस्था क्षेत्र की जनमानस द्वारा की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार
पिछले 6 वर्षों से निरंतर निकलने वाली इस बोल बम कावड़ यात्रा का नेतृत्व करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने बताया कि मैकल पर्वत की वादियों में प्राचीन मंदिर बमलेश्वर धाम बावनगढ़ स्थित है यहां पर नर्मदा जल का जलाभिषेक करना अपने आप में एक पुण्य का कार्य है । भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने इस यात्रा में शामिल सभी भक्तों तथा यात्रा को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी सनातनी प्रेमियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि सनातन धर्म को इसी तरह सभी लोग शक्ति प्रदान करें।