डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी नियुक्त हुए जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव
अनूपपुर :- पीआर टी महाविद्यालय के संचालक एवं भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के मार्गदर्शन में और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्षल पंचोली के अनुमोदन उपरान्त नियुक्त किया गया है। जिनका कार्यकाल 01/08/2025 से आगामी आदेश तक रहेगा। जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी विद्यालयों व महाविद्यालयों में रेड क्रास क्लब का गठन करना, पीड़ितों को सहायता प्रदान करना ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना ,आपदा मित्र बनाना इत्यादि कार्य करती है ।