तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से टकराई नाबालिक की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल, पोस्टमार्टम न कराने को लेकर परिजनों का अस्पताल में हंगामा
अनूपपुर :- रविवार की शाम साधा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डियूटी डॉक्टर ने 14 वर्षीय नाबालिक की अस्पताल पहुचने से पहले ही मौत हो जाना बताया वही दूसरे घायल गभीर रूप से घायल युवक को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । मृतक का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच तू -तू - मैं - मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई और पुलिस व परिजन में धक्का मुक्की होने लगी, स्थिति को गम्भीर होते देख कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल अस्पताल बुलाया गया मृतक के परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही थे जबकि पुलिस का कहना था की दुर्घटना में मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा ।बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस और परिजनों के बीच मृतक का पोस्टमार्टम करने पर सहमति बनी ।
अनुपपुर :- थाना अंतर्गत साधा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से टकराई टकराने से स्कूटी सवार किसान कोल पिता काशीराम कोल उम्र 14 वर्षीय की घटना स्थल में ही मौत हो गई वही स्कूटी में सवार दूसरा युवक साथी कपिल कोल पिता दयाराम कोल उम्र 18 वर्षीय घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर विशाल डाबर एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए नाबालिक को मृत घोषित किया वहीं दूसरे युवक को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है
वी ओ 02:- वही मृतक नाबालिक बच्चे को परिजन बिना पोस्टमार्टम बच्चे के शव को जबरदस्ती घर लेकर जा रहे थे तभी जिला चिकित्सालय में उपस्थित पुलिस चौकी कांस्टेबल एवं सुरक्षा कर्मचारियों के द्वारा रोकने पर परिजनों के द्वारा हथापाई की गई सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन टीम के साथ जिला चिकित्सालय में पहुंचे इसके बाद समझाइए दी गई तब जाकर परिजन नाबालिक के पोस्टमार्टम के लिए माने और माहौल शांत हुआ