जिले में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान का किया गया शुभारंभ
अनूपपुर :- पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक नशा मुक्ति जनजागृति अभियान "नशे से दूरी है जरूरी" प्रदेश स्तर पर प्रारम्भ किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना है।
मंगलवार की सुबह करीब 11.00 बजे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा सामतपुर तालाब, अनूपपुर से नगर में छात्र - छात्राओं की एक विशाल पैदल रैली को रवाना कर उक्त अभियान का शुभारंभ किया गया। छात्र छात्राओं की उक्त रैली सामतपुर तिराहा से बस स्टैण्ड, आदर्श मार्ग होते हुए रेल्वे स्टेशन तिराहे पर समाप्त हुई जिसमें नशे के दुष्परिणामों से संबंधित तख्तियों एवं फ्लैक्स तथा नारो के साथ रैली निकाली गई।