अनूपपुर पुलिस ने गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 07 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर :- पुलिस ने गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 07 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा अब तक से वारदात में प्रयुक्त 03 टेबलेट, 13 एण्ड्रायड मोबाईल फोन, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड एवं 25000 रूपये नगदी जप्त किये गये है एवं आरोपियो के बैंक एकाउण्ट फ्रीज करा दिये गये है। पुलिस द्वारा आरोपीगणों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है।
Vo 1- गिरफ्तार आरोपियो के द्वारा अनूपपुर जिले के अन्य आरोपियो के बारे में भी खुलासा किया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। उक्त गिरोह के द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए विभिन्न बैंको में खोले गये म्यूल बैंक एकाउण्ट की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
Vo 02 - आज इस बारे में अनूपपुर पुलिस ने पत्रकार वार्ता कर दी गई उक्त मामले में उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 350/25 धारा 318(4), 3(5), 112 बी.एन.एस. 4(क) पब्लिक गैम्बलिंग ऐक्ट पंजीबद्ध किया गया।गिरोह के कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 05 आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा इन्दौर से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने आप जनता से अपील की ऐसे किसी भी अपराध की सचस पुलिस को दें। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते-
1. संस्कार जायसवाल पिता भरत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 05 कोतमा जिला अनूपपुर
2. घनश्याम बसोर पिता स्व. मोटू बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 शिव मंदिर के पीछे कोतमा जिला अनूपपुर
3. प्रवीण पण्डित पिता इन्द्रदेव पण्डित उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भदना थाना आन्द्रा थारी जिला मधुबनी बिहार
4. सानित मानिकपुरी पिता धनेश्वर मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी कठौतिया थाना मेंहदवानी जिला डिण्डौरी
5. सारिक अली पिता सलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी भिलाई पावर हाऊस जिला भिलाई छ.ग.
6. रोहित जोशी पिता महाजन जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी कैम्प नम्बर 01 रोड नम्बर 18 भिलाई छ.ग.
7. आकाश कटारे पिता ओमप्रकाश कटारे उम्र 24 वर्ष निवासी सेक्टर न. 07 भिलाई छ.ग.
वारदात में प्रयुक्त आलाईन गेमिंग एप -
1. 11x play
2. myfairplay
आरोपियो से जप्त सामाग्री का विवरण -
1. 25000 रूपये नगद
2. बैंक पासबुक - 40 नग
3. टेबलेट-03 नग
4. एण्ड्रायड मोबाईल फोन - 13 नग
5. सिम कार्ड - 20 नग
6. एटीएम - 55 नग
बाइट -मोती उर रहमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर