पेंशनर एसोसिएशन अनूपपुर ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर :- आज दिनांक 15जुलाई को दोपहर 01 बजे बरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन अनूपपुर के अध्यक्ष डी एस राव के नेतृत्व मे अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय को 6 बिन्दुओं का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम का सौंपा गया l ज्ञापन सौपने के समय श्री बैजनाथ त्रिपाठी कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री हरी सिंह परस्ते सचिव, क्षमा राम रविदास संयुक्त सचिव, श्री एस सी चतुर्वेदी, सुकलू सिंह मरावी, श्री एच एल सैनी श्री अरुण पटेल, राजेश सिंह, कोशम सिंह गेंदलाल नेताम शिवप्रशाद ,साहब लाल बैगा,बिहारी लाल शर्मा,श्रीमती मलैया मैडम पुष्पराजगढ़,कुंदन सिंह वेदन सिंह, शैलेन्द्र, मुस्ताक खान कोतमा की उपस्थिति मे ज्ञापन सौंपा गया l सभी उपस्थित पेंशनरो दूरस्थ क्षेत्र से पधार कर उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई l