चचाई पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
चचाई :- पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक नशा मुक्ति जन जागृति अभियान ,,,नशे से दूरी है जरूरी,,, प्रदेश स्तर पर प्रारंभ किया गया है इसी तारतम्य में थाना चचाई पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर हाई स्कूल बकेही के छात्र-छात्राओं को नशे से हमेशा दूर रहने , नशा समाज का नाशक है और इससे परिवार , दोस्तों,व समाज को भी नशा से दूर रहने व रखने की सलाह दी गई और इसका अधिक से अधिक परिवार, समाज, गांवों में प्रचार प्रसार करने तथा नशा मुक्त परिवार, समाज,गांव बनाए रखने की समझाइश दी गई उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी चचाई एवं स्टाफ तथा शासकीय हाई स्कूल बकेही के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे हैं ,,